लॉरेंस का भाई बताकर रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 करोड़ की मांगी थी फिरौती

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 Apr, 2023 05:02 PM

3 accused arrested for asking for extortion by pretending to be lawrence

जिला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर फोन पर 5 करोड़ मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कुरुक्षेत्र(रणदीप): जिला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर फोन पर 5 करोड़ मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपियों की पहचान रामचंद्र उर्फ पप्पू पुत्र हवा सिंह वासी हजवाना जिला कैथल, संदीप उर्फ बिल्ला पुत्र अभेराम व जयपाल पुत्र लक्षमण वासीयान पाई जिला कैथल के रुप में हुई है। साथ ही उनके कब्जे से मोबाइल बरामद हुआ है। साथ ही उन्हें माननीय अदालत में पेश किया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 30 मार्च को थाना शहर पेहवा में दी गई शिकायत में बलविंदर कुमार जांगड़ा वासी सीवन जिला कैथल ने बताया कि उसके पास 2 मोबाइल नंबर वर्किंग में है। 29 मार्च को सुबह 11 बजे एक विदेशी नंबर से उसके फोन पर एक वाट्सअप पर कॉल आई। जब उसने फोन अटेंड किया तो फोन करने वाले ने अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया और जयपाल पाई को 5 करोड़ रुपये देने की बात कही।

उसने कहा कि उसका उससे कोई लेना-देना नहीं है और ना ही उसके पास इतने पैसे है तो फोन करने वाले ने कहा कि वह आपसे सम्पर्क करेगा उसको पैसे दे देना। पेहवा में आईपीसी की धारा 387 के तहत मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक बलबीर सिहं को सौंपी गई। मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी। जिसके बाद अपराध शाखा ने मामले की तत्परता से कार्रवाई करते हुए कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!