लॉरेंस का भाई बताकर रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 करोड़ की मांगी थी फिरौती
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 Apr, 2023 05:02 PM

जिला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर फोन पर 5 करोड़ मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): जिला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर फोन पर 5 करोड़ मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपियों की पहचान रामचंद्र उर्फ पप्पू पुत्र हवा सिंह वासी हजवाना जिला कैथल, संदीप उर्फ बिल्ला पुत्र अभेराम व जयपाल पुत्र लक्षमण वासीयान पाई जिला कैथल के रुप में हुई है। साथ ही उनके कब्जे से मोबाइल बरामद हुआ है। साथ ही उन्हें माननीय अदालत में पेश किया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 30 मार्च को थाना शहर पेहवा में दी गई शिकायत में बलविंदर कुमार जांगड़ा वासी सीवन जिला कैथल ने बताया कि उसके पास 2 मोबाइल नंबर वर्किंग में है। 29 मार्च को सुबह 11 बजे एक विदेशी नंबर से उसके फोन पर एक वाट्सअप पर कॉल आई। जब उसने फोन अटेंड किया तो फोन करने वाले ने अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया और जयपाल पाई को 5 करोड़ रुपये देने की बात कही।
उसने कहा कि उसका उससे कोई लेना-देना नहीं है और ना ही उसके पास इतने पैसे है तो फोन करने वाले ने कहा कि वह आपसे सम्पर्क करेगा उसको पैसे दे देना। पेहवा में आईपीसी की धारा 387 के तहत मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक बलबीर सिहं को सौंपी गई। मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी। जिसके बाद अपराध शाखा ने मामले की तत्परता से कार्रवाई करते हुए कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

शानदार पहल: बहादुरगढ़ की सरपंच ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए दी अपनी 5 साल की सैलरी

Karnal Mock Drill: करनाल में 5 स्थानों पर बजा सायरन, फिर...

हरियाणा में इन 5 हजार 192 परिवारों को मिली राहत, सरकार ने जारी की सहायता राशि

बहादुरगढ़ में 3 दिन से हड़ताल पर बैठे सिंचाई विभाग के कर्मचारी, जानिए क्या है वजह

हरियाणा में 3 दिन लगातार बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान की भी चेतावनी...भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

कंपनी मालिक ने अकाउंटेंट पर लगाया 85 लाख रुपये गबन का आरोप, पैसे मांगने पर दे रहा धमकी

होडल में सीएम सैनी ने 10 करोड़ लागत की 3 परियोजनाओं की शुरुआत, खेल स्टेडियम समेत ये हैं शामिल

Paksitan पर एयर स्ट्राइक, हरियाणा में High Alert, पंजाब के 5 बॉर्डर जिलों में स्कूल...करतारपुर...

डॉ मर्डर मामले में पुलिस ने उदेश को किया कोर्ट में पेश, 3 दिन के रिमांड पर भेजा

चोरों ने एक ही रात में बनाया 3 दुकानों को निशाना, आखिर क्यों बना रहे हैं केवल DJ वालों को शिकार...