हरियाणा में एक स्कूटी पर 23 हजार का चालान, चालक ने तोड़े थे ये सारे नियम

Edited By Shivam, Updated: 04 Sep, 2019 04:24 AM

23 thousand challan on a scooty in haryana the driver broke all these rules

बीते 1 सितंबर से लागू हुआ संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों पर भारी पडऩा शुरू हो गया है। जिसका अबतक माना जाने वाला पहला...

गुरुग्राम(मोहित): बीते 1 सितंबर से लागू हुआ संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों पर भारी पडऩा शुरू हो गया है। जिसका अबतक माना जाने वाला पहला मामला सायबर सिटी गुरुग्राम से आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी चालक को कुल 23 हजार का चालान थमा दिया, जिसने ट्रैफिक नियमों को जूती के नीचे दबाकर रखा।

PunjabKesari, Haryana

जिस स्कूटी चालक को चालान थमाया गया, वह दिल्ली का रहने वाला है, जो किसी काम से गुरुग्राम आया था, लेकिन उसके साथ यहां वह हो गया, जिसकी कल्पना उसने शायद ही की हो। 

(हरियाणा में शुरू हुआ पहला घरेलू एयरपोर्ट, 1675 रूपये में चंडीगढ़ का सफर)

दरअसल, सोमवार दोपहर तकरीबन 1 बजे गुरुग्राम कोर्ट के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। दिल्ली की गीता कालोनी के रहने वाले दिनेश मदान को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। जब वाहन से जुड़े कागजात (आरसी, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, ड्राइविंग लाइसेंस) मांगे गए, लेकिन दिनेश के पास ऐसा किसी भी तरह का कोई कागजात नहीं मिला। यहां तक कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।

PunjabKesari, Haryana

(प्यार में धोखा खाई युवती ने थाने में निगला जहर, पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप)

जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी एसएसआई मनोज ने दिनेश की एक्टिवा को इम्पाउंड कर ली। नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक कुल 23 हजार का चालान काट कर दिनेश को पकड़ा दिया। एएसआई मनोज के मुताबिक, उन्होंने मंगलवार को भी करीब 23 हजार रुपए के ऐसे ही दो चालान किए हैं।

PunjabKesari, Haryana

(रिश्वत लेने के मामले में सब इंस्पेक्टर को 6 साल की कैद)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!