तिरंगा उतारने के दौरान 5 बहनों के इकलौते भाई की करंट लगने से मौत, 12 फरवरी को होनी थी शादी

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 27 Jan, 2023 05:26 PM

22 year old man died in karnal of electrocution while unfurling the tiranga

वह 5 बहनों का इकलौता भाई था और फरवरी में उसकी शादी होनी थी। बेटे की शादी की तैयारी कर रहे परिवार में इस घटना के बाद मातम पसर गया है।

करनाल : गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के सेक्टर-4 स्थित एक इंस्टीट्यूट में तिरंगा उतारने के दौरान करंट लगने से एक नौजवान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक युवक के माता-पिता दिव्यांग हैं और उसकी परवरिश भी उसके ताऊ ने की है। वह 5 बहनों का इकलौता भाई था और फरवरी में उसकी शादी होनी थी। बेटे की शादी की तैयारी कर रहे परिवार में इस घटना के बाद मातम पसर गया है।

 

शादी की शॉपिंग करने के बाद झंडा उतारने गया था मृतक

 

जानकारी के अनुसार जिले के गांव बड़सालू का रहने वाला 22 वर्षीय अमन शहर के आईसीआई इंस्टीट्यूट में नौकरी करता था। बीते दिन वह अपनी बहनों के साथ शादी की शॉपिंग करने के लिए बाजार गया हुआ था। वहां से आने के बाद वह इंस्टीट्यूट की छत से तिरंगा उतारने चला गया। तिरंगा उतारने के दौरान वह करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि अगले महीने 12 फरवरी को अमन की शादी होनी थी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!