Edited By Manisha rana, Updated: 28 Feb, 2025 12:33 PM

हरियाणा से खबर सामने आ रही है कि सरकार प्रदेश की सभी महिलाओं को 2100 रुपए नहीं देगी।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा से खबर सामने आ रही है कि सरकार प्रदेश की सभी महिलाओं को 2100 रुपए नहीं देगी। यह लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो आर्थिक रुप से कमजोर है। हालांकि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में सभी महिलाओं को यह राशि देने का वादा किया था। सरकार ने इसे लाडो लक्ष्मी योजना का नाम दिया था।
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 20 अहम वादे किए थे। इनमें पहला संकल्प इसी योजना का था कि हरियाणा की सभी महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सबकुछ सही रहा तो अप्रैल माह से योजना का लाभ मिलने लगेगा। सरकार आगामी बजट सत्र में इस योजना के लिए करीब 10 से 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने जा रही है।
योजना के लाभार्थी देने होंगे ये कागजात
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को दिया जाएगा, क्योंकि इसके बाद बुढ़ापा पेंशन मिलती है। यह योजना उन गरीब महिलाओं के लिए है, जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपए तक है। योजना की लाभार्थी को पीपीपी, जन्म प्रमाण पत्र समेत कई कागजात देने होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)