रेवाड़ी होकर जाने वाली 2 ट्रेनें 5 दिसंबर से रहेंगी रद्द, जानिए पूरी डिटेल

Edited By Isha, Updated: 18 Sep, 2024 05:11 PM

2 trains going through rewari will be cancelled from 5th december

रेलवे ने अजमेर-अमृतसर के बीच रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों को 5 दिसंबर से रद्द करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक

रेवाड़ी: रेलवे ने अजमेर-अमृतसर के बीच रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों को 5 दिसंबर से रद्द करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (वीरवार, शनिवार) ट्रेन 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 दिसंबर, 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी 2025 और 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22 व 27 फरवरी 2025 को (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 19614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि) ट्रेन 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 दिसंबर, 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी 2025 और 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23 व 28 फरवरी 2025 को (25 ट्रिप) तक रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती 19 सितंबर तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नांगल डेम से संचालित होगी।

भिवानी-जयपुर विशेष ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भिवानी-जयपुर के बीच रेवाड़ी होते हुए प्रतिदिन विशेष रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 सितंबर तक 15 ट्रिप का विस्तार किया गया है। इस रेल सेवा के मार्ग में मांवडा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09734/09733 भिवानी-जयपुर-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 16 से 30 सितंबर तक (15 ट्रिप) तक विस्तार किया जाएगा। साथ ही इस गाड़ी के मार्ग में मांवडा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!