Edited By Isha, Updated: 27 Sep, 2023 09:00 AM

उपायुक्त एवं कलैक्टर अजय सिंह तोमर ने पटवारी धर्मबीर सिंह (तदर्थ आधार) व अनीश कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। पटवार सर्कल दीवाना धर्मबीर सिंह पटवारी पर इंतकाल दर्ज करने की एवज र में 15,000 रुपए रिश्वत लेने तथा पटवार सर्कल भूना...
फतेहाबाद: उपायुक्त एवं कलैक्टर अजय सिंह तोमर ने पटवारी धर्मबीर सिंह (तदर्थ आधार) व अनीश कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। पटवार सर्कल दीवाना धर्मबीर सिंह पटवारी पर इंतकाल दर्ज करने की एवज र में 15,000 रुपए रिश्वत लेने तथा पटवार सर्कल भूना अनीश कुमार पटवारी पर इंतकाल की नकल देने की एवज में 30,000 रुपए रिश्वत लेने का आरोप है।
जारी आदेशों में कार्यालय उप-तहसीलदार कुलां : से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार धर्मबीर पटवारी (तदर्थ आधार ) हलका दिवाना उप-तहसील कुलां में कार्यरत था । धर्मबीर पर इंतकाल दर्ज करने की एवज में 15,000 र रुपए रिश्वत लेने के आरोपों के मद्देनजर तुरंत प्रभाव ग से बर्खास्त किया गया है। वहीं दूसरी ओर जारी आदेश में अनीश कुमार पटवारी हलका भूना उप-तहसील भूना में कार्यरत | था। अनीश पर इंतकाल की नकल देने की एवज • में रिश्वत लेने के आरोपों के मद्देनजर सरकारी सेवा से बर्खास्त किया है।