Edited By Manisha rana, Updated: 19 Apr, 2024 09:23 AM
पंचकूला में तालाब में नहाने गए 5 दोस्तों में से 2 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर चंडी मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की। एनडीआरएफ की टीम ने दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला।
पंचकूला (उमंग) : पंचकूला में तालाब में नहाने गए 5 दोस्तों में से 2 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर चंडी मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की। एनडीआरएफ की टीम ने दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को पंचकूला स्थित मोरनी के समीप जंगल में तलाब में नहाने गए 5 दोस्तों में से 2 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक युवक को उसके दोस्तों ने बचा लिया। मृतकों की पहचान इरफान (18) निवासी मनीमाजरा, चंडीगढ़ और प्रिंस (18) निवासी रामगढ़, पंचकूला के रूप में हुई है। अजय, अमन, प्रिंस, इरफान और गांधी 5 दोस्त मोरनी के समीप जंगल में तालाब में नहाने गए थे, जिनमें से इरफान, प्रिंस और अमन नहाने के बाद तलाब के किनारे पर खड़े थे। अचानक पैर फिलने के बाद तीनों तलाब में गिर गए। अजय और गांधी ने तुरंत अमन को बाहर निकाल लिया। पानी गहरा होने के कारण वे प्रिंस और इरफान को बाहर नहीं निकाल पाए। जंगल में मोबाइल फोन का नेटवर्क न आने के कारण युवक जंगल से बाहर आए और चंडीमंदिर थाने में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही चंडीमंदिर थाना एसएचओ पृथ्वी सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच अधिकारी एएसआई रविंदर राणा ने बताया कि दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)