Edited By Manisha rana, Updated: 09 Apr, 2025 04:00 PM

फतेहाबाद जिले के टोहाना के सदर क्षेत्र में कोर्ट ने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले में दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के टोहाना के सदर क्षेत्र में कोर्ट ने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले में दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने गांव लालुवाल के मुकेश और काना खेड़ा के सतीश को फांसी की सजा के साथ 1.75 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना 30 जून 2024 को हुई थी। घटना की रात को दोनों आरोपियों ने पीड़िता के पिता और सतीश के फूफा के साथ शराब पी थी। फूफा शराब पीने के बाद घर चला गया। पीड़िता का पिता भी नशे में सो गया। इसके बाद दोनों आरोपी मां के पास सो रही बच्ची को उठाकर खेत में ले गए थे। वहां उन्होंने बच्ची के साथ रेप किया और उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे। जब पिता की नींद खुली, तो बच्ची बिस्तर पर नहीं थी। परिवार ने खेत मालिक की मदद से बच्ची की तलाश की। बच्ची जाखल रोड पर लहूलुहान हालत में मिली थी। उसे तुरंत रोहतक पीजीआई ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)