Edited By Manisha rana, Updated: 18 Aug, 2023 11:35 AM

पलवल के होडल में बीती रात हरियाणा टूरिज्म विभाग के पर्यटन स्थल डबचिक के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर हालत में मेवात के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के होडल में बीती रात हरियाणा टूरिज्म विभाग के पर्यटन स्थल डबचिक के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर हालत में मेवात के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। दो युवकों का काल बनकर आई बस की पहचान नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दोनों के शवों का आज पलवल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।
2 सगे भाईयों की हुई मौत
दोनों मृतकों की पहचान सचिन व अमन के रुप में हुई है। वह दोनों सगे भाई थे। तीसरा युवक मृतकों का मौसेरा भाई संदीप पुत्र रविन्द्र है। ये सभी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले हैं। जो पिछले काफी समय से होटल नई मंडी के पास किराए पर मकान लेकर रह रहे थे और होडल सब्जी मंडी में पल्लेदारी का काम करते थे। बाइक सवार तीन युवकों की उम्र 18 वर्ष के आसपास बताई गई है। देर रात परिवार के कुछ लोग पलवल जिला अस्पताल पहुंचे जिन्होंने दोनों युवकों के शवों की पहचान कर ली थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)