स्कूटी में हेरोइन रख युवती को फंसाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मामले का किया खुलासा

Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Sep, 2023 02:55 PM

2 accused who trapped girl by keeping heroin in scooter arrested

जिले के एक निजी कॉलेज की लाइब्रेरी में कार्यरत युवती की एक्टिवा में हीरोइन रखकर उसे पुलिस केस में फंसाने की साजिश रचने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक पेट्रोल पंप मालिक सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं अभी मुख्य आरोपी सोनू...

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता):  जिले के एक निजी कॉलेज की लाइब्रेरी में कार्यरत युवती की एक्टिवा में हीरोइन रखकर उसे पुलिस केस में फंसाने की साजिश रचने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक पेट्रोल पंप मालिक सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं अभी मुख्य आरोपी सोनू बाबा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सोनू बाबा द्वारा युवती पर गलत नजर रखने का भी आरोप है।  

पुलिस को एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी जाती है कि एक निजी कॉलेज की पार्किंग में बिना नंबर की एक्टिवा में  हेरोइन रखी हुई है।  सूचना पर एंटीनाकोटिक सेल की टीम वहां पहुंची और कॉलेज डायरेक्टर से बात की। इस दौरान पता चला कि यह एक्टिव यहां लाइब्रेरी में लगी एक महिला कर्मी की है। एक्टिवा के मडगार्ड से हीरोइन की पुड़िया मिली थी। सूचना कर्ता ने पुलिस को बताया था कि महिला कर्मी कॉलेज के स्टूडेंट को हेरोइन देती है, लेकिन पुलिस ने जब जांच की तो यह सब झूठा निकला।

पुलिस जांच में यह सामने आया कि खेड़ा मोहल्ला यमुनानगर का रहने वाला संजीव कुमार उर्फ सोनू बाबा उसपर गलत नजर रखता है। उसे लगातार झूठे केस में फसाने की धमकी भी दी जा रही थी। इसलिए पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन की तो  सामने आया कि एक अमित उर्फ भोला व्यक्ति ने अमित कंबोज  जो के रूद्र पेट्रोल पंप का मालिक है, उसके साथ मिलकर यह हेरोइन महिला की एक्टिवा में रखवाई गई थी। घटनास्थल की एक सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगी है। जिस के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप मालिक अमित कंबोज को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस ने  अमित उर्फ भोला को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी सोनू बाबा अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है। सोनू बाबा पर पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं।

जगाधरी डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि  उन्हें सूचना मिली थी कि एक निजी कॉलेज में लाइब्रेरी कर्मी की एक्टिवा में हीरोइन की पुड़िया रखी हुई है। युवती बच्चों को नशा करवाती है। जिस पर पुलिस ने रेड की तो एक्टिवा से हीरोइन बरामद की गई। जब इस बारे में युवती से पूछताछ की गई तो युवती ने रोते हुए कहा कि उसे नहीं पता कि उसकी एक्टिवा में यह हीरोइन कहां से आई है, लेकिन उसने साथ ही बताया कि खेड़ा मोहल्ला का रहने वाला सोनू बाबा उसे पर गलत नजर रखता है। उसका पीछा भी करता है और उसे गलत कैसे में फसाने की धमकी भी दे चुका है।

पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन शुरू की तो रुद्र पेट्रोल पंप के मालिक अमित कंबोज को गिरफ्तार कर लिया और अमित कंबोज ने ही बताया के एक अन्य युवक अमित और सोनू बाबा ने ही युवती की एक्टिवा में हेरोइन रखी थी। डीएसपी राजेश ने बताया कि यह सारी साजिश रुद्र पेट्रोल पंप पर ही रची गई थी। क्योंकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस ने प्राप्त की है और उसमें यह तीनों व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। डीएसपी राजेश ने बताया कि अमित कंबोज और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है के यह हेरोइन कहां से लाए हैं और यह नेटवर्क कहां तक जुड़ा है। इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं। फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी सोनू बाबा अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है उसे भी जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!