Edited By Manisha rana, Updated: 21 Sep, 2023 11:49 AM

गोहाना के सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव लाठ में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 15 सितंबर को गांव लाठ में सुबह साढ़े दस बजे बाइक पर सवार आए कुछ बदमाशों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के...
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव लाठ में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 15 सितंबर को गांव लाठ में सुबह साढ़े दस बजे बाइक पर सवार आए कुछ बदमाशों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि इनके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
करीब 30 से 35 राउंड फायर किए थे
मृतकों की पहचान राज और नरेश फौजी के रूप में हुई थी। इन हत्याओं के पीछे की वजह गांव के सूरज नामक युवक की तीन लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपियों में दो के पिताओं को गोली मार कर हत्या कर सूरज की हत्या का बदला लेने की वजह सामने आई थी। वहीं पुलिस द्वारा धर्मपाल और दीपक को काबू किया है। पुलिस अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है। बदमाशों ने करीब 30 से 35 राउंड फायर किए थे। जिसके बाद दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)