Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Mar, 2025 08:10 PM

यमुनानगर की गोल्डन पुरी कॉलोनी में 23 मार्च की अंधेरी रात में राजकुमार नाम के व्यक्ति का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी।
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर की गोल्डन पुरी कॉलोनी में 23 मार्च की अंधेरी रात में राजकुमार नाम के व्यक्ति का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। जगाधरी सिटी थाना समेत CIA की कई टीमें इस केस की गुथी सुलझाने में जुटी हुई थी। लेकिन 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया। जगाधरी सिटी पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। हत्या की वजह महिला से छेड़छाड़ का बताया जा रहा है।
जगाधरी सिटी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि राजकुमार राहुल के घर के करीब रहता था कुछ दिन पहले उसने राहुल की पत्नी तृप्ता के साथ छेड़छाड़ की थी जिसको लेकर राहुल राजकुमार से रंजिश रखे हुए था। 23 मार्च की रात राहुल ने राजकुमार को अपने घर पर बुलाया। पहले तीन लोगों ने शराब पी और उसके बाद शराब की बोतल राजकुमार के सिर में मारी जिससे वह लहूलुहान हो गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि राजकुमार को बोरी में डालकर राहुल का साला महिला के मिलकर मिलकर रात के अंधेरे में दादूपुर नलवी नहर के पास फेक आया। शव की पहचान ना हो पाए इसके लिए उसने राजकुमार के मुंह पर भारी भरकम पत्थर मारा। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि यमुनानगर में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की हुई है लेकिन महिला और उसका रिश्तेदार शव को बोरी में डालकर आसानी से जंगल में फेंक आते हैं। जो पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हैं, फिलहाल जगाधरी सिटी थाना पुलिस चारों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)