झज्जर में दो दिन में पकड़े 174 बांग्लादेशी नागरिक, सभी को डिपोर्ट करने की कार्रवाई शुरू

Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 May, 2025 07:24 PM

174 bangladeshi citizens caught in jhajjar in two days

झज्जर में पुलिस की ओर से विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। पुलिस अब तक 174 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है। पुलिस पकड़े गए परिवारों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में जुटी हुई है। जल्द ही इन नागरिकों को डिपोर्ट किया जाएगा।

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर में पुलिस की ओर से विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। पुलिस अब तक 174 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है। पुलिस पकड़े गए परिवारों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में जुटी हुई है। जल्द ही इन नागरिकों को डिपोर्ट किया जाएगा। झज्जर की पुलिस कमिश्नर डाक्टर राजश्री ने आम लोगों से संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को सूचना देने और किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की अपील की है।

जानकारी अनुसार, पुलिस की ओर से झज्जर जिले से अलग अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई कर विदेशी नागरिकों को पकड़ा जा रहा है। पुलिस ने जिले में बने ईंट भट्‌ठों, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले विदेशी परिवारों को पकड़ रही है। पुलिस का अभियान लगातार दो दिन से जारी है। शहर में बनी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों से भी पूछताछ की जा रही है और सभी संदिग्ध परिवारों के कागजात भी जांचे जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, डिपार्टमेंट की ओर से लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है। लगातार विदेशी नागरिकों को पकड़ा जा रहा है और उनके कागजातों की जांच की जा रही है। पीआरओ ने बताया कि अब तक कुल 174 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है। फिलहाल पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को झज्जर की एक धर्मशाला में रखा गया है और वेरिफिकेशन की जा रही है।

174 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ाः पुलिस कमिश्नर

झज्जर की पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी थाना प्रबंधक चौकी प्रभारी को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं इसके लिए झज्जर पुलिस द्वारा एक विशेष सर्च अभियान चलाया गया जिस अभियान के तहत 2 दिन के अंदर थाना और चौकी के एरिया से 174 बांग्लादेशी की पहचान की गई है। जिनकी जांच की प्रक्रिया अभी जारी है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनकी डिपोर्ट की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। हमने सभी थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए दें रखे हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार एक-एक बांग्लादेशी की पहचान करके उनको वापिस भेजने की प्रक्रिया अमल मे लाए। इस संबंध में किसी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी की कोई लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। झज्जर पुलिस द्वारा अब तक 174 बांग्लादेशियों की पहचान की गई है। जिनमें से 58 पुरूष , 52महिला और 64 बच्चे शामिल हैं।

पुलिस कमिश्नर ने सभी जिला वासियों से की अपील

पुलिस कमिश्नर ने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने पास काम करने वाले या किराए पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें, हो सकता है कोई अपराधी या क्रिमिनल हो। अगर भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।

दूसरी तरफ झज्जर की ईंट भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र ने ईंट भट्ठा संचालक से भट्ठों पर काम करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में पुलिस को अवगत करवाने के लिए पत्र लिखा है। उनका कहना है कि हमारे लिए देश सर्वप्रथम है और अनधिकृत रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को बाहर भेजने की आवश्यकता है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!