Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Aug, 2025 04:36 PM

किस्तान के लिए जासूसी करने वाले नोमान इलाही के खिलाफ CIA-1 ने शनिवार को 1600 पेज की चार्जशीट पेश की। इसमें नोमान को सजा दिलाने के लिए सबसे अहम सबूत डिजिटल हैं।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नोमान इलाही के खिलाफ CIA-1 ने शनिवार को 1600 पेज की चार्जशीट पेश की। इसमें नोमान को सजा दिलाने के लिए सबसे अहम सबूत डिजिटल हैं। वहीं 100 से अधिक पेजों की पाकिस्तान में बैठे ISI एजेंट इकबाल काना व अन्य लोगों से वॉट्सएस चेट शामिल हैं। इसके अलावा वॉट्सएप व फोन कॉल की सीडीआर, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन आर्मी की मूवमेंट की पाकिस्तान भेजी वीडियो व खुफिया जानकारी भी शामिल है। इस मामले की अगली सुनवाई 13 अगस्त को होनी है।
बता दें कि कैराना निवासी नोमान इलाही को पुलिस ने 13 मई को पानीपत के सेक्टर-29 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में नोमान ने बताया कि उसने भारत की खुफिया जानकारी आईएसआई एजेंट इकबाल काना से शेयर की है। पुलिस ने उसके कैराना स्थित घर से नोमान समेत 6 पासपोर्ट बरामद किए थे।
फिरोजपुर से आए थे नोमान के खाते में पैसे
जासूस नोमान के खाते में पैसे पाकिस्तान से फंडिंग के जरिये पंजाब के फिरोजपुर आए थे। पंजाब के फिरोजपुर निवासी एक युवक के खाते से नोमान के खाते में भेजे गए थे। पुलिस को नोमान के खातों के जरिये 3 से 4 ओर खातों की जानकारी मिली है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)