रोहतक-सोनीपत रोड पर धुंध में भीषण सड़क हादसा, 2 निजी बसों की टक्कर में 14 लोग घायल

Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Dec, 2023 09:27 PM

14 passanger injured in collision between 2 buses in rohtak

रोहतक-सोनीपत रोड पर में कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रोहतक से सोनीपत जा रही एक निजी बस एक यूनिवर्सिटी की प्राइवेट बस टकरा गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है...

रोहतक(सोनू भारद्वाज): रोहतक-सोनीपत रोड पर में कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रोहतक से सोनीपत जा रही एक निजी बस एक यूनिवर्सिटी की प्राइवेट बस टकरा गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। इन दोनों बसों में एक प्राइवेट बस थी और दूसरी सोनीपत यूनिवर्सिटी की बस थी। हादसा बुधवार सुबह उस समय हुआ जब धुंध अधिक होने की वजह से दृश्यता काफी कम थी।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सोनीपत की निजी विवि की बस छात्रों को लेने के लिए खरखौदा से रोहतक की तरफ आ रही थी। जबकि रोहतक से प्राइवेट बस सोनीपत की तरफ जा रही थी। कंसाला के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने घने कोहरे की वजह से दोनों बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर से बसों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सवारियों में किसी के मुंह तो किसी के सिर पर चोट आई। जबकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। और सभी गायों को फिलहाल इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल इस संबंध में आईएमटी थाना पर प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि घायलों के बयान जल्द ही दर्ज किए जाएंगे।

लोगों की उसी समय ग्रामीणों ने मदद की। उन्होंने तुरत 112 पर सूचना दी तथा लोगों को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद आईएमटी पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुला कर 14 घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। इन दोनों बसों में एक रोहतक बस स्टैंड से यात्रियों को सोनीपत लेकर जा रही प्राइवेट बस थी और दूसरी सोनीपत यूनिवर्सिटी की मिनी बस थी।

दोनों बसों की टक्कर में करीब 43 वर्षीय अशोक, 60 वर्षीय दिलबाग, 34 वर्षीय प्रदीप, 41 वर्षीय बबीता, 20 वर्षीय विकास, 19 वर्षीय प्रियांशु, 14 वर्षीय हिमांशु, 66 वर्षीय देव सिंह, 28 वर्षीय अन्नु, 27 वर्षीय सोनम, 20 वर्षीय मुस्कान, 27 वर्षीय नसीब, 34 वर्षीय संतोष व 50 वर्षीय प्रताप घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

आईएमटी पुलिस थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब नौ बजे डायल 112 से सूचना मिली थी कि सोनीपत रोड पर गांव कंसला के पास प्राइवेट बस व सोनीपत यूनिवर्सिटी की बस की टक्कर हो गई। जिसकी सूचना पर जांच अधिकारी को मौके पर भेजा गया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!