हरियाणा के राजस्व विभाग में 129 दागियों पर गिरेगी गाज, सरकार लेने जा रही है ये बड़ा फैसला

Edited By Isha, Updated: 03 Jul, 2025 07:52 AM

129 tainted people in haryana revenue department will be punished

हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपित राजस्व विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग के 129 अधिकारियों को चार्जशीट किए जाने की फाइल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपित राजस्व विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग के 129 अधिकारियों को चार्जशीट किए जाने की फाइल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी तरफ से स्वीकृति प्रदान कर दी है। कार्रवाई के दायरे में आने वाले अधिकारियों की संख्या में तीन बार बदलाव हुआ है। पहले यह सूची 100 से कम थी, जो जांच के उपरांत धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल के निर्देश पर वित्तायुक्त डा. सुमिता मिश्रा के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्रवाई के लिए अनुमति प्रदान की है।

कोरोना काल के दौरान प्रदेश के कई जिलों में हजारों की संख्या में नियम सात ए की एनओसी के बिना रजिस्ट्री की गई थी। उस समय राजस्व विभाग की कमान तत्कालीन उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास थी। जांच के बाद राजस्व विभाग द्वारा 129 नायब तहसीलदार, तहसीलदार और डीआरओ के खिलाफ चार्जशीट करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया था, जिसे मंगलवार की रात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वीकृति दे दी है।

विभाग के प्रस्ताव में एनओसी के बिना 50 से ज्यादा   रजिस्ट्री करने वालों के खिलाफ हरियाणा सिविल सर्विसेज कोड के रूल 7 में चार्जशीट का मसौदा तैयार किया गया है। वहीं, 50 से कम रजिस्ट्री करने वाले अधिकारियों के खिलाफ रूल 8 के तहत कार्रवाई की जाएगी। दो से तीन चरणों में चार्जशीट जारी होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!