Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Jan, 2026 07:51 PM

नए साल का जश्न मनाकर टुल होने के बाद गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ गुड़गांव पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने ऐसे 102 वाहन चालकों को काबू किया है जो शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे।
गुड़गांव,(ब्यूरो): नए साल का जश्न मनाकर टुल होने के बाद गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ गुड़गांव पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने ऐसे 102 वाहन चालकों को काबू किया है जो शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन के मुताबिक, नववर्ष की शाम जश्न के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने, यातायात व्यवस्था को सुरक्षित व सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों तैनात किया गया था। ऐसे वाहन चालकों से सख्ती से निपटने के भी विशेष तौर पर निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चैकिंग करते हुए कुल 102 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए मिले, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालको का चालान के दौरान लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जाता है। इस 3 महीने की अवधि के दौरान वो चालक किसी भी वाहन को नहीं चला सकता।
वहीं, पुलिस ने गलत तरीके से सड़क किनारे खड़े किए गए वाहनों को टो करने के लिए 20 क्रेन तैनात की थी ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इन क्रेनों की मदद से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई गई।