Haryana Top10 : हरियाणा में अब मेयर कर सकेंगे ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को निलंबित, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Oct, 2023 10:06 PM

10 b s of haryana throughout the day

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहरों की छोटी सरकार के लिए सत्ता का विकेन्द्रीकरण करने की कड़ी में एक ओर पहल करते हुए नगर निगमों के मेयर को जे.ई. सहित ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को सस्पेंड करने के लिए अधिकृत किया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री...

हरियाणा में अब मेयर कर सकेंगे ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को निलंबित

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहरों की छोटी सरकार के लिए सत्ता का विकेन्द्रीकरण करने की कड़ी में एक ओर पहल करते हुए नगर निगमों के मेयर को जे.ई. सहित ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को सस्पेंड करने के लिए अधिकृत किया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बैठक में मेयरों की प्रशासनिक स्वीकृति को 2.50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा भी की।

प्रदेश की कई मंडियों का दौरा कर हुड्डा ने जाना किसानों का हाल, कहा- अब भी नहीं मिल रही MSP

​​​​​​​पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रदेश की कई मंडियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों व आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। इस कड़ी में कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी पहुंचकर हुड्डा ने मंडी में फसल लेकर आने वाले लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर एमएसपी की लीगल गारंटी दी जाएगी। 

'भारत के साथ ‘एकरूप' है सनातन', हरियाणा में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत​​​​​​​

प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि सनातन धर्म भारत के साथ "एकरूप" है और देश की संस्कृति इस पर आधारित है। द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) नेता उदयनिधि स्टालिन के पिछले महीने की विवादास्पद टिप्पणी की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए भागवत ने कहा कि यह कहना कि इसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए, स्वयं को नुकसान पहुंचाने जैसा है। 

कैथल में पूर्व DGP के आदेशों की अवहेलना, सब इंस्पेक्टर संभाल रहे थाना

​​​​​​​जिले में हरियाणा के डीजीपी के आदेशों का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है, शायद इसीलिए कैथल एसपी ने विभिन्न कारणों के चलते पांच सब इंस्पेक्टरों को जिले के अलग-अलग थानों की कमान सौंपी हुई है, जबकि जिले में स्वीकृत पदों की तुलना में प्राप्त संख्या में इंस्पेक्टर उपलब्ध हैं।

कांग्रेस में तय प्रक्रिया से बनाए जाते हैं उपमुख्यमंत्री व मंत्री : उदयभान

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार बनने पर ब्राह्मण समुदाय से उपमुख्यमंत्री बनाने की एक मंच से घोषणा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस में हर काम एक प्रक्रिया के तहत होता है। चुनाव में विधायक जीतने के बाद सरकार गठन से पहले विधायक दल की बैठक होती है, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से ऑब्जर्वर आते हैं और सभी मिलकर मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए यह तय किया जाता है। मुख्यमंत्री कांग्रेस नेतृत्व से परामर्श कर मंत्रिमंडल का गठन करता है। 

खांडसा मंडी में अवैध उगाही के आरोप में एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

खांडसा मंडी में अवैध रुप से उगाही करने के मामले में डीसीपी मुख्यालय ने एक एसआई, एक एएसआई व एक हवलदार को सस्पेंड किया है। मंडी में सब्जी विक्रेताओं से उगाही करने के एक मामले में इन तीनों की संलिप्तता पाई गई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि डीसीपी मुख्यालय दीपक गहलावत की ओर से इन तीनों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।

स्टेपलचेज में प्रीती ने जीता कांस्य पदक; गांव में रात भर चला जश्न, 2017 में चयन से पहले टूट गया था पैर

​​​​​​​चीन आयोजित 19 वें एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली प्रीति लांबा कल देर शाम पृथला पहुंची। प्रीती लांबा ने 300 मीटर स्टेपलजेच में कांस्य पद जीता है। इस दौरान गांव जवा में उनका जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर आसपास के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर विजय यात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माला पहनाकर की गई। 

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पंचकूला, नकदी लूटने आए 15-20 बदमाशों ने 3 कबाड़ व्यापारियों पर बरसाई गोलियां

पंचकूला-जीरकपुर यानी पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने व्यापारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। बदमाशों ने एक व्यापारी के सिर में मारी गोली, दूसरे व्यापारी के हाथ में मारी गोली और तीसरे व्यापारी के पेट में चाकू घोंप दिया। 

अब चलते-चलते चार्ज होगा आपका फोन, फरीदाबाद की दो छात्राओं ने बनाया अनोखा शू डिवाइस, शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

आज के इस आधुनिक युग में हर किसी के पास मोबाइल है। ऐसे में अक्सर जब हम घर से बाहर कहीं दूर निकलते हैं तो सबसे बड़ी समस्या रास्ते में मोबाइल चार्जिंग की आती है।

राह ताकते रह गए किसान-मजदूर, समस्या सुने बिना ही मंडी के गेट से वापस लौटे कृषि मंत्री जेपी दलाल

समय पर धान का उठान न होने और अव्यस्थाओं को लेकर हरियाणा में एक नंबर पर चल रही कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी में किसान और मजदूरों की समस्याएं जानने के लिए कृषि मंत्री जेपी दलाल आज कैथल पहुंचे थे। इस दौरान वे किसान और मजदूरों से बात किए बिना ही मंडी गेट पर सिर्फ एक धान की ढेरी को देख कर वापस लौट गए। अपनी समस्याओं को लेकर प्रतीक्षा में बैठे किसान और मजदूर उनकी राह ताकते रह गए। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

​​​​​​​

​​​​​​​

​​​​​​​

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!