राष्ट्रीय पक्षी उ्दयान पहुंचा वाइट टेल ईगल

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Dec, 2025 06:49 PM

white tail eagle arrives at national bird sanctuary

सुल्तानपुर स्थित राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में सर्दियों की आहट से प्रवासी मेहमानों की संख्या में बढने लगी है। इस बार लंबे समय बाद यूरोप से उडान भरकर सुल्तानपुर पक्षी उ्दयान में वाइट टेल ईगल ने दस्तक दी है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): सुल्तानपुर स्थित राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में सर्दियों की आहट से प्रवासी मेहमानों की संख्या में बढने लगी है। इस बार लंबे समय बाद यूरोप से उडान भरकर सुल्तानपुर पक्षी उ्दयान में वाइट टेल ईगल ने दस्तक दी है। जो आमतौर पर अमेरिका व यूरोप मे पाया जाता है।  ज्ञात हो कि जनवरी तक सुल्तानपुर राष्ट्रीय पक्षी उद्यान विदेशी मेहमानों से खचाखच भर जाता है। इसके अलावा देशभर के अलग अलग राज्यों से भी परिंदें भी यहां पहुंचते है। बताया गया है कि सर्दियों में यहां पर 50 से 70 हजार से अधिक मेहमानों की संख्या पहुंचने का अनुमाल है। उद्यान अधिकारियों की मानें तो इस बार सर्दियों की आहट होते ही दो हजार से ज्यादा मेहमान पहुंचे थे। मौजूदा समय में जिसकी संख्या बढकर 50 हजार के करीब बताई गई है।

 

आती है 82 विदेशी प्रजातियां

ज्ञात हो कि वर्ष-2022 में 65 से 70 हजार मेहमान यहां पहुंचे थे। इससे पूर्व 2018 की गणना के मुताबिक उद्यान में कुल 55 हजार परिंदों आए थे। जिसमें 82 प्रजातियां दूसरे देशों की, जबकि 102 प्रजाति की पक्षी भारतीय राज्यों की थी। हालांकि मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मार्च माह से इनका पलायन शुरू हो गया था। 

 

अतिथियों में प्रमुख प्रवासी

परिंदों में बार वाईट टेल ईगल, हेडेड गूज (शाही हंस) नार्दन लैप्टीन, रूडी सेल्डाक, ग्रेटर पेलिकॉन, रोजी पेलिकॅन, कॉमन शेल्डक, सहित अन्य मेहमानों ने यहां दस्तक दी थी। बताया जाता है कि इसमें से ज्यादातर पक्षी यूरोप, न्यूजीलैंड, साइबेरिया, अंटार्टटिका, साइबेरिया सहित अन्य देशों के होते है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!