मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा के "एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड" पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Sep, 2023 08:06 PM

union minister piyush goyal arrives at motivational speaker dr vivek bindra

देश के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा ने हाल ही में देश के सबसे बड़े "एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड" कार्यक्रम का आयोजन किया। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने

गुड़गांव ब्यूरो : देश के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा ने हाल ही में देश के सबसे बड़े "एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड" कार्यक्रम का आयोजन किया। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था जहां पर देशभर से आए हजारों एंटरप्रेन्योर्स मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने, जो कि अभी केंद्र में वाणिज्य और उद्योग मंत्री होने के साथ साथ टैक्सटाइल और कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट को भी संभाल रहे हैं। पीयूष गोयल हाल ही में डॉ विवेक बिंद्रा के "बड़ा भारत शो" में भी दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने देश के विकास से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ के किस्सों और अनुभवों के बारे में भी बात की थी। 

 

अपने संघर्ष और स्टार्टअप की कहानी बताकर लोगों को किया प्रेरित

इस "एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड" कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि उन्होंने भी अपने बिजनेस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए काफी संघर्ष किया था। वो कॉलेज में पढ़ाई करते हुए बिजनेस स्टार्टअप शुरू करने की सोचा करते थे जबकि उनके परिवार का क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं था, लेकिन अपनी इच्छाशक्ति के बदौलत अनेकों संघर्षों के बाद भी वो अपना बिजनेस खड़ा करने में सफल हुए। पीयूष गोयल ने अपनी कहानी को बताते हुए सफलता पाने का एक बहुत अच्छा उपाय भी बताया, उन्होंने कहा कि अगर सफलता पानी है तो जीवन में अपने काम या सफलता से कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिए, एक लक्ष्य हासिल करने के बाद अगले लक्ष्य की तरफ निकल जाना चाहिए, क्योंकि जो व्यक्ति अपने जीवन में संतुष्ट हो जाता है वो अपनी ही सफलता की राह को बंद कर लेता है। 

 

डॉ विवेक बिंद्रा के "एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड" को पीयूष गोयल ने बताया बदलाव की लहर

भारत एक सबसे युवा देश है जहां ज्यादातर युवा 30 साल से कम के हैं, आने वाले अगले 30 साल तक भी भारत के युवा देश रहेगा और देश की इकोनॉमी को 30 ट्रिलियन तक लेकर जायेगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की इन बातों ने कार्यक्रम में मौजूद इंटरप्रेन्योर्स के अंदर एक नया उत्साह भर दिया। पीयूष गोयल ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद कम थी कि हजारों की तादाद में एंटरप्रेन्योर्स इस कार्यक्रम के लिए इक्कठा हो पाएंगे, लेकिन स्टेज पर चढ़ते ही मुझे यकीन हो गया है कि इस देश में एंटरप्रेन्योरशिप की लहर चारों तरफ फैल चुकी है और डॉ विवेक बिंद्रा इन सभी एंटरप्रेन्योर्स के लीडर बनकर उन्हें मार्गदर्शन दे रहे हैं। कार्यक्रम में पीयूष गोयल के अलावा बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी और सिंगर सोनू निगम भी शामिल हुए। इसके साथ ही सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर रणबीर अलाहबादिया, खान सर और अवध ओझा सर भी लोगों का बिजनेस क्षेत्र को लेकर स्टूडेंट्स और एंटरप्रेन्योर्स का उत्साहवर्धन करते हुए नजर आए।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!