बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर मॉडल टॉउन क्षेत्रवासी: हरीष पवार

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 04 Dec, 2024 06:19 PM

town area residents forced to live due to lack of facilities pawar

लालबाग मॉडल टॉउन विधानसभा दिल्ली निवासी हरीष पवार ने मॉडल टाउन विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रहे।

गुड़गांव, (ब्यूरो): लालबाग मॉडल टॉउन विधानसभा दिल्ली निवासी हरीष पवार ने मॉडल टाउन विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रहे। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम के दौरान क्षेत्र में पानी की सप्लाई भी बहुत प्रभावित रहे इसके अलावा आए दिन आज भी गंदे पानी की सप्लाई जारी है।

 

स्थानीय निवासी बाल किशन अग्रवाल ने बताया कि विधायक बनने के बाद शुरुआत में अखिलेश ने मॉडल टाउन के लिए कुछ काम किए लेकिन वक्त के साथ विवाद और आरोप उनके साथ जुड़ते चले गए। हाल ही में जातिगत दुव्र्यवहार जैसे गंभीर आरोपों ने उनकी छवि को दागदार बना दिया। उन्होंने बताया कि हाल ही में छठ पूजा के दौरान अखिलेश का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्हें एक कर्मी को धक्का देते हुए देखा गया। इसके अगले ही दिन एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया जो एफआईआर तक पहुंचा।

 

भले ही मामला सुलझा दिया गया हो, लेकिन इसने उनकी छवि को और नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा स्थानी निवासी मोहन लाल शास्त्री ने बताया कि इन विवादों ने न केवल अखिलेश की छवि को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि पार्टी के लिए भी बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। सवाल यह है कि क्या आम आदमी पार्टी इस बार उन्हें टिकट देगी। उन्होंने कहा कि अगर हां, तो क्या यह पार्टी के लिए सही फैसला होगा या फिर यह उनके विवादों के चलते पार्टी की साख पर बट्टा लगाएगा। मोनू सोनकर ने बताया कि मॉडल टाउन की जनता का कहना है कि अखिलेश अब जनता के नेता नहीं बल्कि एक ताकतवर व्यक्ति के रूप में उभरे हैं, जो सत्ता और पैसे के दम पर राजनीति करते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!