नवीन गोयल के नेतृत्व में 8000 से अधिक बाइक के साथ तिरंगा यात्रा

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 14 Aug, 2024 09:23 PM

tiranga yatra with more than 8000 bikes led by naveen goyal

शहीदों के सम्मान में व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल तिरंगा यात्रा बाइक व कारों में निकालेंगे। नये से पुराने गुरुग्राम तक निकलने वाली इस यात्रा का रिकॉर्ड भी बनाने की तैयारी है।

गुड़गांव,  (ब्यूरो): शहीदों के सम्मान में व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल तिरंगा यात्रा बाइक व कारों में निकालेंगे। नये से पुराने गुरुग्राम तक निकलने वाली इस यात्रा का रिकॉर्ड भी बनाने की तैयारी है। यात्रा में 8000 से अधिक बाइक, काफी संख्या में कारें शामिल करने का आह्वान नवीन गोयल ने युवाओं से किया, ताकि 7900 बाइक रैली का रिकॉर्ड तोडक़र नया रिकॉर्ड बनाया जा सके। इस अवसर पर हरियाणवी गायक सुभाष फौजी, अमित ढुल, अंजलि राघव व सोनिका सिंह देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंग।


बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सुंदर दास अग्रवाल ने कही। अपने अध्क्षयीय भाषण में उन्होंने कहा कि वे इस बात की गारंटी देते हैं कि नवीन गोयल जिस तरह से काम कर रहे हैं, वैसे ही आगे भी करते रहेंगे। आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को शहीदों के सम्मान में इस विशाल तिरंगा यात्रा को भव्य, ऐतिहासिक बनाने के लिए, लोगों के सुझाव जानने के लिए रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल व नवीन गोयल के नेतृत्व में शीतला माता रोड पर सेलिब्रेशन वाटिका में शहर के लोगों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में हजारों महिलाओं, पुरुषों, युवाओं की भागीदारी रही। विशाल तिरंगा यात्रा को लेकर जानकारी दी गई कि यह यात्रा सेक्टर-29 लेजरवैली पार्क से शुरू होगी। दोपहर से ही शहर के चारों कोनों से वहां पर बाइक व गाडिय़ां लेकर लोग काफिले के रूप में 4 बजे से पहले पहुंचेंगे। वहां मुख्य अतिथि भाजपा संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या डा. सुधा यादव, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी के उद्बोधन के बाद यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

 

यह तिरंगा यात्रा सिगनेचर टावर चौ, अतुल कटारिया चौक, सेक्टर-5 शहीद भगत सिंह चौक, बाबा प्रकाशपुरी चौक, जय सिनेमा, न्यू कालोनी मोड़, पटौदी चौक, भूतेश्वर मंदिर, सोहना अड्डा से होते हुए राजीव चौक अंडरपास के सामने कोर्ट पार्किंग में संपन्न होगी। बैठक में रतन लाल गुप्ता, आरपी सिंह चौहान, बाली पंडित, ओमप्रकाश चौहान लखेरा समाज प्रधान, बीर सिंह सरपंच, मनीष कौशिक, प्रद्युम्र जांघू, कमल सेठी, दीपक भारद्वाज, पीके दास, विनोद शर्मा, रिषी अग्रवाल, पूर्व पार्षद योगेंद्र सारवान, ईशु वाल्मीकि, बालकिशन, दिनेश यादव, महेश सारवान, विजय अग्रवाल, रमेश सहरावत, उमराव राजेंद्रा पार्क, मनीष शर्मा, मंजू राठी, सतप्रकाश, राकेश तंवर, राकेश बैरवा समेत बैठक में मौजूद हजारों लोगों ने नवीन गोयल को हर संभव साथ व सहायता देने की बात कही।  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!