पंजाबी समाज की कई संस्थाओं, आरडब्ल्यूए आई साथ -निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल को इस तरह से समर्थन मिलने पर उड़ी विरोधियों की नींद

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 22 Sep, 2024 08:15 PM

opponents lost their sleep after naveen goyal got support

गुडग़ांव विधानसभा में जिस तरह से 36 बिरादरी ने नवीन गोयल को पंचायती उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा, उसी तरह से अब शहर में 36 बिरादरी उन्हें आशीर्वाद दे रही है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुडग़ांव विधानसभा में जिस तरह से 36 बिरादरी ने नवीन गोयल को पंचायती उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा, उसी तरह से अब शहर में 36 बिरादरी उन्हें आशीर्वाद दे रही है। रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। पंजाबी समाज की ओर से नवीन गोयल को खुला समर्थन देकर उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने के लिए पंजाबी समुदाय ने एकजुटता दिखाई। इस अवसर पर नवीन गोयल ने सभी का ह्दय की गहराइयों से स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि वे उनके सदैव आभारी रहेंगे। उनकी सेवा और सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे।


यहां होटल राजमहल में पंजाबी समुदाय से भाजपा नेत्री सीमा पाहुजा एवं समाजसेवी पवन पाहुजा के नेतृत्व में भव्य समारोह आयोजित किया गया। भाजपा में अहम पद पर रहीं सीमा पाहुजा ने भाजपा संगठन को पत्र के माध्यम से पार्टी छोडऩे का संदेश दिया। पत्र में उन्होंने साफ लिखा कि उनके पति पवन पाहुजा निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल के साथ हैं। ऐसे में वे भी अपने पद से त्यागपत्र देकर नवीन गोयल का समर्थन करेंगी। सीमा पाहुजा के इस बड़े निर्णय की समाज के लोगों ने सराहना की। नवीन गोयल को सिर्फ सीमा पाहुजा, पवन पाहुजा ने नहीं, बल्कि उनके साथ अनेक आरडब्ल्यूए ने भी खुला समर्थन दिया। नवीन गोयल को समर्थन देने के लिए सेक्टर-7 से आरडब्ल्यूए प्रधान प्रेम शर्मा, महासचिव हरीश सरदाना, संयुक्त सचिव विनय कपूर, सहायक सचिव राजेश नासा, कैशिर विकास गोयल के अलावा ठाकुर दास डंग, पूरन डुडेजा, वीआर उप्पल, डीसी चोपड़ा, जसवंत खन्ना, वीेके चोपड़ा, कृष्ण सेठी, अनिल कपूर, सुभाष दीवान, धर्मपाल नारंग, पंकज शर्मा व किशोर पाहुजा पहुंचे। नवीन गोयल ने सभी को पटके पहनाकर सम्मान किया।


सेक्टर-7 एक्सटेंशन से प्रधान बी.डी. छाबड़ा, उपप्रधान रजनीश अरोड़ा, संयुक्त सचिव दीपक गेरा, कैशियर विनोद टुटेजा, ऑडिटर राम दयाल गोगिया के अलावा पंकज सचदेवा, एल.डी. मनोचा, भूपिंद्र मेहता, कृष्ण ग्रोवर, वेद मनचंदा, प्रदीप रुस्तगी, योगेश गुप्ता ने समर्थन दिया। इसी क्षेत्र से भाजपा के अर्जुन मंडल से उपाध्यक्ष विकास मेहता ने भी नवीन गोयल को समर्थन दिया।


कृष्णा कालोनी से आरडब्ल्यूए प्रधान नानक चंद बजाज, महासचिव संतोष, उपाध्यक्ष संजय नागपाल, कैशियर दीपिका, आडिटर भूपिंद्र सहरावत, संयुक्त सचिव मनोज के अलावा अनुपम सचदेवा, तिलक राज, हीरा लाल यादव, संजीव माकन, कमल, मानवी ने समर्थन दिया। न्यू कालोनी आरडब्ल्यूए से प्रधान पंकज मेहंदीरत्ता, कैशियर अनिल वर्मा, महासचिव अमित ग्रोवर, राजेश नायर, उपाध्यक्ष संजय कपूर, सहायक कैशियर प्रियंका हंस, नेहा, संजीव राजपाल, गौरव शर्मा, रीटा राजपाल, सुमित हंसराज ने समर्थन दिया।


शिवपुरी से तरुण अरोड़ा, दर्शन खरबंदा, किशन वर्मा, लक्ष्मण डागर, वेद वर्मा, आत्म प्रकाश चावला, राजकुमार, पवन वर्मा, नीरज, संजय कपूर, डा. गुलशन, विनय सतीजा, सुरजीत खेतरपाल, सपड़ा जी, प्रिस कुकरेजा ने समर्थन दिया। भीम नगर से कृष्ण लाल, जनकराज वर्मा, वरुण बांगिया, कुशांत तनेजा, सन्न्नी चड्ढा, हन्नी चड्ढा, विक्रांत कपूर, हितेश, योगेश वर्मा, गोविंद ने नवीन गोयल को समर्थन दिया।


रतन गार्डन से दिनेश चड्ढा, विरेंद्र डुडेजा, महेश चड्ढा, मदनपुरी से धर्मपाल खरबंदा, अनिल हसीजा, सेक्टर-4 से बजिंद्र सरपंच, प्रवेश शर्मा आरडब्ल्यूए महासचिव, मनीष दहिया सहायक सचिव, एमके वेहल उपाध्यक्ष के अलावा सुनीता गाबा, भारत भूषण दीवान, देशराज खन्ना, राजकुमार आहुजा, हिमांशु, रंधीर सिंह दहिया, नेहरू चहल, अरुण, दीपक ग्रोवर ने अपना समर्थन दिया।


स्वर्णकार बिरादरी से प्यारे लाल वर्मा आरडब्ल्यूए, गौरीशंकर महासचिव, सुदेश वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देशराज वर्मा वरिष्इ उपाध्यक्ष, कृष्ण वर्मा उपाध्यक्ष, विजय वर्मा उपाध्यक्ष, मनोहर वर्मा कैशिर, दीपक वर्मा लीगल एडवाइजर के अलावा गंगाधर, दयानंद वर्मा, राकेश वर्मा, भीम सेन वर्मा, हरीश वर्मा, हरबंस वर्मा, मोहन वर्मा, सतीश वर्मा ने अपना समर्थन दिया। ज्योति पार्क से लकी पाहुजा, हन्नी कामरा, सोमनाथ भाटिया, अक्षय मनचंदा, लवली ने भी नवीन गोयल को समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने की घोषणा की।


इस अवसर पर अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि पंजाबी समाज ने उन पर विश्वास जताते हुए जो भारी समर्थन दिया है, वे समाज के जीवनभर ऋणी रहेंगे। समाज के लिए जो कुछ भी उनसे बन पाएगा, वह करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में हमें जाति-पाति से ऊपर उठकर एक स्वच्छ समाज की स्थापना करनी है। यही उनका उद्देश्य भी रहा है। उन्हें खुशी है कि आज उस उद्देश्य में खुशी मिल रही है। सर्व समाज को हमेशा काम करने वाले व्यक्ति को समर्थन देना चाहिए। पंजाबी समाज ने यह साबित कर दिया है कि उनका आशीर्वाद काम करने वाले व्यक्ति के साथ है। वे सबको साथ लेकर चलेंगे और समाज के मौजिज लोगों की सलाह से समाजहित में काम करेंगे।


कार्यक्रम में सीमा पाहुजा ने कहा कि नवीन गोयल को पूरा गुडग़ांव समर्थन दे रहा है। ऐसे में वे भी पीछे नहीं रहना चाहता। इस समर्थन के पीछे का कारण यही है कि उनमें काम करने की क्षमता बहुत अधिक है। उन्होंने अब तक अपने लेवल पर बहुत काम किए हैं। समाज को उनका लाभ मिला है। सर्व समाज में उनकी पहचान ही नहीं है बल्कि वे सबके दिलों पर राज करते हैं। उन्हें कामयाब बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।


पवन पाहुजा ने कहा कि वे तो पहले से ही नवीन गोयल के साथ हैं। नवीन गोयल को मजबूत बनाकर इस बात गुडग़ांव में एक नई मिसाल हमें पेश करनी है। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव का विकास जिस व्यक्ति का उद्देश्य है और उन्होंने पहले से ही काम करके दिखाया है। ऐसे व्यक्ति को बढ़ाना ही हमारा कर्तव्य होना चाहिए। हमें नवीन गोयल को इसलिए जिताना है, क्योंकि उनमें काम की इच्छाशक्ति है। उसने पूरा गुडग़ांव जुड़ता जा रहा है। कार्यक्रम में समाजसेवी शम्मी ने कहा कि नवीन गोयल को विधायक बनाकर हमें चंडीगढ़ भेजना है। उनका चुनाव निशान कांच का गिलास इस बार इतिहास बनाएगा। वे बेदाग छवि के हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!