ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हुई देशव्यापी हड़ताल, की जबरदस्त नारेबाजी

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 09 Jul, 2025 08:14 PM

nationwide strike called by trade unions strong slogans raised

देशव्यापी हड़ताल गुरुग्राम में भी हुई, जिसमें कर्मचारियों, मजदूरों व कामगारों तथा श्रमिक एवं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

गुड़गांव, ब्यूरो : देशव्यापी हड़ताल गुरुग्राम में भी हुई, जिसमें कर्मचारियों, मजदूरों व कामगारों तथा श्रमिक एवं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। जिला स्तरीय जनसभा कमला नेहरू पार्क परिसर में किया गया। श्रमिक संगठन एटक के राज्य महासचिव कामरेड अनिल पंंवार का कहना है कि इस जनसभा में एटक के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड सतपाल नैन, इंटक से राज्य अध्यक्ष अमित यादव, सीटू से कामरेड मूर्ति, हिन्द मजदूर सभा से कामरेड वीएस यादव, एआईयूटीयूसी के कामरेड बलवान सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, सर्व कर्मचारी संघ से कामरेडराज्य सचिव जोगेंद्र करोथा, बैंक फेडरेशन से नरेश बागड़ी आदि शामिल रहे।  

 

सीटू के कामरेड सतबीर सिंह, अमित यादव, कामरेड मनोज कुमार, कामरेड जसपाल राणा, कामरेड ऊषा सरोहा, कामरेड सुरेश नोहरा, श्रवण कुमार गुप्ता ने केन्द्र सरकार की मजदूर, कर्मचारी विरोधी नीतियों की निन्दा करते हुए कहा कि यह हड़ताल सरकार को चेताने का कार्य करेगी। यदि लेबर कोड थोपने का प्रयास किया गया तो हालात क्या होंगे, इसका अंदाजा सरकार को स्वयं लगा लेना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि न्यूनतम वेतन में वृद्धि हो, सरकारी विभागों में रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए, स्कीम कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, भवन निर्माण व रिटायर कर्मचारी संगठन की लंबित पड़ी मागों का समाधान निकाला जाए।

 

पंवार का कहना है कि कमला नेहरू पार्क से डाकखाना तक जोरदार प्रदर्शन किया ओर प्रदर्शन में शामिल श्रमिकों व कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी भी की। इस प्रदर्शन में बैंक बैंक फेडरेशन, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, भवन निर्माण संगठन, द्रोण रेहड़ी पटरी यूनियन, रिटायर कर्मचारी संगठन, सफाई कर्मचारी, अध्यापक, हुडा, कर्मचारी, हरियाणा महिला सभा, जनवादी महिला सभा, बीमा कर्मचारी, टूरिज्म कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, ईट भट्टा मजदूर, रोडवेज कर्मचारी, औद्योगिक क्षेत्र की यूनियन जिसमें मुंजाल शोभा, कपारो मारुति, पी एंड राइटर, सत्यम ऑटो, मारुति बाइक यूनियन, करियर यूनियन, बेल्सोनिका यूनियन, सुब्रोश यूनियन, हेमा आदि यूनियनें भी शामिल रही।  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!