Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 Feb, 2025 08:12 PM

नाहरपुर कासन गांव में ग्रामीणों ने किया अभिनंदन
गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर नगर निगम से निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ इंद्रजीत सिंह यादव ने मानेसर की दुर्दशा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बार-बार डबल इंजन सरकार का महिमा मंडन किया जा रहा है। अगर वास्तव में डबल इंजन की सरकार होती तो मानेसर की जनता समस्याओं से अजीज नहीं होती।
डॉ इंद्रजीत यादव शुक्रवार को नगर निगम के नाहरपुर कासन गांव में विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थी। गांव में पहुंचने पर पूरा गांव उन्हें। सुनने को उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया और उन्हें मान सम्मान की पगड़ी पहनाई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें चांदी का मुकुट भेंट किया।
ग्रामीणों ने दो मार्च को बस के निशान का बटन दबाने का संकल्प लिया। यहां उमड़े जनसमूह ने एक सुर में कहा कि डॉ इंद्रजीत को उन्होंने अपना मेयर चुन लिया है। मानेसर का विकास डॉ इंद्रजीत ही कर सकती है। डॉ इंद्रजीत यादव ने कहा कि इस पगड़ी का हमेशा मान रखेगी। मानेसर ने तय कर लिया है कि यहां की जनता किसी पार्टी या नेताओं की कठपुतली को नहीं चुनेगी। मानेसर अपनी बेटी को अपना प्रतिनिधित्व सौंपेगा, जो उनके सुख दुख में उनके साथ रहेगी। मेयर बनकर नेताओं और पार्टियों की जी हुजूरी करने वाले को यहां की जनता सिरे से नकारेगी।
भाजपा प्रत्याशी के पास बताने और दिखाने को कुछ नहीं है। जबकि बगैर राजनीतिक ताकत के उन्होंने जनसेवा को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की समस्याओं का हल करने की कोशिश की है। वह केवल चुनाव के समय नहीं, हमेशा ही हर सुख दुख में लोगों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।