महा महाशिवरात्रि 2025: सार्वत्रिक चेतना जागृत करने का ऐसा संयोग जो एक शताब्दी में बनता है एक बार

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 23 Feb, 2025 08:23 PM

maha mahashivratri 2025 universal consciousness awakened

26 फरवरी, 2025 को प्राचीन आध्यात्मिक परंपराओं एवं दुर्लभ दिव्य घटनाओं का एक अद्भुत मिलन हो रहा है, जिस अवसर पर दुनिया भर में लाखों साधक एकजुट होकर महा महाशिवरात्रि 2025 का पर्व मनाने की तैयार में लग चुके हैं।

गुड़गांव ब्यूरो : 26 फरवरी, 2025 को प्राचीन आध्यात्मिक परंपराओं एवं दुर्लभ दिव्य घटनाओं का एक अद्भुत मिलन हो रहा है, जिस अवसर पर दुनिया भर में लाखों साधक एकजुट होकर महा महाशिवरात्रि 2025 का पर्व मनाने की तैयार में लग चुके हैं। इस वर्ष की महाशिवरात्रि विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इस बार भारत के प्रयागराज में होने वाले महा कुंभ मेले - एक महा तीर्थयात्रा जो प्रत्येक 12 वर्षों में एक बार होती है और एक असाधारण ग्रह संरेखण जो प्रत्येक 144 वर्षों में एक बार होता है - के अवसर पर इसका असाधारण संयोग बन रहा है, जहां सूर्य, चंद्रमा, बृहस्पति और शनि एक युति में रहेंगे जिससे चेतना विस्तार हेतु एक अद्वितीय प्रवेशद्वार खुलने का योग है। 

 

इस वैश्विक आध्यात्मिक कार्यक्रम में नंदीजी - महा महाशिवरात्रि विश्व योगी दिवस - एक इमर्सिव वर्चुअल आत्मिक तीर्थयात्रा का संचालन करेंगे, जो चेतना के उत्थान, नेतृत्व क्षमता की जागृति एवं उच्चतर चेतना शक्ति के दोहन के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है।

 

विश्व योगी दिवस महाशिवरात्रि एवं वैश्विक ज्ञानोदय को प्रोत्साहित करने वाले एक कॉनसियस सोशल प्लेटफॉर्म सीएनईएसएस के संस्थापक नंदीजी ने कहा, “144 वर्षों में एक बार होने वाले दुर्लभ संरेखण की इस लौकिक घटना का प्रभाव महाकुंभ मेले के अवसर पर प्रवर्धित हो रहा है, जहाँ 60 करोड़ से अधिक लोगों की प्रार्थनाएं बृहस्पति ग्रह की 12-वर्षीय परिक्रमा के साथ मिलती हैं, जिससे गुरु की शक्ति प्रबल होती है और यही चेतना है। अपने आत्म का दिया जलाकर कोई भी व्यक्ति इस महा महाशिवरात्रि पर प्रभु की असीम कृपा प्राप्त कर सकता है। जिस प्रकार महा कुंभ मेले में दिव्य नदियों में स्नान कर पाप मुक्ति, मोक्ष और आरोग्य पाया जाता है, उसी प्रकार हम भगवान शिव के साथ एकात्म में विलीन होने के लिए व्याकुल हैं। 'सैवम वेत्री', एक तमिल अभिव्यक्ति जिसका अर्थ है ‘अच्छाई की जीत हो’।“

 

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को वैश्विक मान्यता दिए जाने तथा 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसे अपनाए जाने से प्रेरित होकर, महाशिवरात्रि विश्व योगी दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उद्देश्यों - भगवान शिव समान योगी बनने के लिए उच्चतर चेतना का सशक्तिकरण और प्राप्ति – को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। यह वैश्विक बहु-दिवसीय वर्चुअल कार्यक्रम सभी के लिए खुला है। कार्यक्रम की तिथियाँ:  26 और 28 फरवरी 2025।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!