हरियाणा रेरा ने स्काई पलाज़ो रेजिडेंसेस पर झूठी शिकायत की खारिज

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 24 May, 2025 07:31 PM

haryana rera dismisses false complaint on sky palazzo

हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण ने गुरुग्राम के सेक्टर 88बी में स्थित ट्रिनिटी ग्रुप के प्रमुख लक्ज़री प्रोजेक्ट ‘स्काई पलाज़ो रेजिडेंसेस’ के खिलाफ दर्ज की गई फर्जी शिकायत को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

गुड़गांव, ब्यूरो : हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण ने गुरुग्राम के सेक्टर 88बी में स्थित ट्रिनिटी ग्रुप के प्रमुख लक्ज़री प्रोजेक्ट ‘स्काई पलाज़ो रेजिडेंसेस’ के खिलाफ दर्ज की गई फर्जी शिकायत को पूरी तरह खारिज कर दिया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शिकायत में कोई ठोस और पक्के प्रमाण नहीं थे और यह प्रोजेक्ट रियल एस्टेट, विनियमन और विकास अधिनियम, 2016 के सभी नियमों का पूरी तरह पालन कर रहा है।

 

 

शिकायत में परियोजना की कानूनी वैधता पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन हरियाणा रेरा ने मामले को बंद करते हुए यह भी कहा कि यह शिकायत गलत मंशा से की गई थी। रियल एस्टेट क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की शिकायतें अक्सर प्रतिस्पर्धियों द्वारा दबाव बनाने या गलत सूचना फैलाने के लिए की जाती हैं, जो उत्तर भारत के रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक चुनौती बनी हुई हैं। ट्रिनिटी ग्रुप के प्रवक्ता ने इस निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा, "हम गर्व महसूस करते हैं कि हरेरा जैसी संस्थाएँ निष्पक्ष और पारदर्शी फैसले लेकर उद्योग में विश्वास बनाए रखती हैं।

 

हम अपने ग्राहकों और शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस पूरे समय हमारा समर्थन किया। आपका विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है। स्काई पलाज़ो रेजिडेंसेस’ प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। ट्रिनिटी के एवीपी प्रोजेक्ट्स, अविनाश नागपाल ने बताया कि तीनों टावरों की पाइलिंग पूरी हो चुकी है और राफ्ट फाउंडेशन का काम प्रगति पर है। कंपनी ने बी.एल. कश्यप एंड संस लिमिटेड को अपना कन्स्ट्रकशन पार्टनर नियुक्त किया है, जो अपनी इंजीनियरिंग गुणवत्ता और समयबद्ध डिलीवरी के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा, ट्रिनिटी ग्रुप ने लक्ज़री फिटिंग्स के लिए जैक्वार ग्रुप के साथ साझेदारी की है, जिससे स्काई पलाज़ो के सभी आवासीय यूनिट्स में प्रीमियम गुणवत्ता की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

 

यह साझेदारी प्रोजेक्ट की विश्वसनीयता और ब्रांड वैल्यू को और बढ़ाएगी। ट्रिनिटी ग्रुप ने पारदर्शिता और संस्थागत जवाबदेही को बढ़ाने के लिए एक स्वतंत्र बाहरी सलाहकार बोर्ड भी गठित किया है, जो कंपनी के उच्चतम नैतिक और कार्यात्मक मानकों का पालन सुनिश्चित करेगा। हरियाणा रेरा के स्पष्ट निर्णय, तेज़ निर्माण प्रगति और मजबूत साझेदारियों के चलते ‘स्काई पलाज़ो रेजिडेंसेस’ गुरुग्राम के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद लक्ज़री प्रोजेक्ट्स में से एक बनता जा रहा है।

 

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!