Edited By Updated: 22 Jun, 2016 04:34 PM

गुड़गांव में चल रहे अवैध रूप से गेस्ट हाउस पर कार्रवाई करते हुए हुड्डा विभाग के अधिकारियों और गुड़गांव पुलिस ने 3 गेस्ट हाउस को सील किया है।
गुड़गांव (राशि मनचंदा): गुड़गांव में चल रहे अवैध रूप से गेस्ट हाउस पर कार्रवाई करते हुए हुड्डा विभाग के अधिकारियों और गुड़गांव पुलिस ने 3 गेस्ट हाउस को सील किया है। लगातार लोगों की शिकायत मिल रही थी कि कुछ गेस्ट हाउस को अवैध रुप से चलाया जा रहा है। उसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने सिटी हाईट सोसाइटी और सैक्टर-46 में कुल 3 गेस्ट हाउस पर कार्रवाई करते हुए उन्हे सील कर दिया गया।
वही, पुलिस के संयुक्त रुप से की गई इस कार्रवाई में सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया। रिहाशी इलाकों में चलाई जा रहे गेस्ट हाउस और पीजी पर लगातार सोसाइटी में रहने वाले लोग इसका विरोध कर रहे थे कि पी.जी. और गेस्ट हाउस होने के कारण सुरक्षा कमजोर हो रही है। वही इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी कार्रवाई की। साथ आने वाले दिनों में 15 अगस्त की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात पुलिस कर रही है।
फिलहाल हुड्डा विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 गैस्ट हाउस को सील किया है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में शहर में चल रहे कुछ और अवैध गैस्ट हाउसों पर भी सील की मार पर पड़ सकती है। हालांकि अभी भी शहर में धड़ल्ले से सैंकड़ों पी.जी. और गैस्ट हाउस अवैध रुप से रिहाशी इलाकों में चलाए जा रहे है।