Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 19 Apr, 2025 07:08 PM

कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा के नतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषित नई औद्योगिक पॉलिसी का उद्ममियों ने स्वागत किया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा के नतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषित नई औद्योगिक पॉलिसी का उद्ममियों ने स्वागत किया।
श्रीपाल शर्मा ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा घोषित नई उद्योग पॉलिसी को लेकर समस्य उद्यमियों में खुशी की लहर है। बताया गया है कि इससे उद्योगों की सुरक्षा हितों से लेकर उद्योगों की भरपूर विकास होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आईएमटी मानेसर में जिले भर से आए उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उनके साथ उदयोग मंत्री राव नरवीर सिंह, विधायक मुकेश शर्मा, सोहना के विधायम विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी विधायक विमला चौधरी भी मौजूद रही। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा हम नई-नई औद्योगिक पॉलिसी लेकर आ रहे हैं। 10 नई आईएमटी और विकसित होगी।
इसके अलावा अनियमित औद्योगिक क्षेत्र को भी नियमित किया जाएगा जो दस एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल में है। उन्होने कहा लोगों के लिए संत कबीर कुटीर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। अंत में कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो स्मृति चिन्ह देकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में स्थानीय लोगों सहित उद्यमी मौजूद रहे।