Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 04 Feb, 2025 07:23 PM
फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर ने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के साथ मिलकर, विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आज दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाज़ा पर ‘कैंसर जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर ने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के साथ मिलकर, विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आज दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाज़ा पर ‘कैंसर जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया। इस आयोजन ने कैंसर जागरूकता के महत्व पर ज़ोर देने के साथ-साथ अत्याधुनिक कैंसर उपचार उपलब्ध कराने की फोर्टिस हेल्थकेयर की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत सवेरे पौने बारह बजे हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आकाश पाधी, महाप्रबंधक, एनएचएआई ने औपचारिक शुभारंभ किया और आशा एवं जागरूकता के प्रतीक के तौर पर टोल बूथ में रोशनी की गई।
श्री आकाश पाधी ने इस भागीदारी के बारे में कहा, “आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर की गई इस महत्वपूर्ण पहल के लिए हम फोर्टिस हॉस्पीटल मानेसर के साथ हाथ मिलाकर गौरवान्वित हैं। आज के इस कार्यक्रम ने केवल कैंसर के बारे में ही जागरूकता नहीं बढ़ायी है बल्कि प्रमुख स्वास्थ्य चुनौतियों से लड़ने के लिए समुदाय की सामूहिक ताकत और संगठनों के बीच परस्पर सहयोग के महत्व को भी रेखांकित किया है।”
डॉ विनय सैमुअल गायकवाड़, डायरेक्टर, सर्जिकल ओंकोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर तथा श्री महिपाल भनोत, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं बिजनेस हेड भी इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने समय पर कैंसर के निदान के महत्व तथा फोर्टिस में इसके उपचार की उन्नत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
डॉ महिपाल भनोत ने कहा, “यह आयोजन इस बात का उदाहरण है कि किस प्रकार हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट सामुदायिक भागीदारी की पहल कर बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस तरह की सार्थक पहल के लिए आगे आकर, हमने कैंसर के खिलाफ जंग को और तेज करते हुए समाज को शीघ्र निदान एवं उपचार के महत्व के बारे में शिक्षित तथा सशक्त बनाने के अपने सामूहिक संकल्प को दोहराया है।”
श्री अभिजीत सिंह, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर ने इस कार्यक्रम की सफलता के बारे में कहा, “आज का यह प्रोग्राम कैंसर के खिलाफ अभियान चलाने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। एनएचएआई के साथ हाथ मिलाकर, हमने कैंसर के बारे में जागरूकता के महत्व को उजागर करने के साथ-साथ इस रोग के प्रबंधन एवं उपचार में फोर्टिस की उन्नत क्षमताओं को भी दर्शाया है।”
डॉ गायकवाड़ ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “सही समय पर सही हस्तक्षेप से कई प्रकार के कैंसर का उपचार संभव है, इसी को ध्यान में रखकर आज का आयोजन जागरूकता तथा शिक्षा बढ़ाने वाला है।”
इस कार्यक्रम में अन्य कई लोगों के अलावा कैंसर सरवाइवर्स भी उपस्थित थे जिन्होंने अपने अनुभवों को साझा कर सभी से अपने स्वास्थ्य के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।