साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराता था बैंक मैनेजर, दो गिरफ्तार

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 Mar, 2025 07:36 PM

bank manager used to provide bank accounts to cyber thugs

बिटकॉइन में निवेश करने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले एक बैंक के ब्रांज मैनेजर समेत दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर ठगी के आरोप में गुरुग्राम साइबर क्राइम थाना पुलिस अब तक...

गुड़गांव,(ब्यूरो): बिटकॉइन में निवेश करने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले एक बैंक के ब्रांज मैनेजर समेत दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर ठगी के आरोप में गुरुग्राम साइबर क्राइम थाना पुलिस अब तक बैंकों के 31 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से अधिकतर बैंक कर्मचारियों पर साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने का आरोप सामने आए हैं।

 

 

गत 20 दिसंबर 2024 को पुलिस थाना साइबर क्राइम ईस्ट, गुरुग्राम में एक शिकायत बिटकॉइन में निवेश के नाम पर करीब 31 लाख रुपए की ठगी होने को लेकर मिली। इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम ईस्ट की टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं इस संबंध में एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान के निर्देश पर इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 फरवरी 2025 को दो आरोपियों को कालांवली सिरसा से गिरफ्तार किया,  जिनकी पहचान तरुण निवासी बंसल कॉलोनी जिला सिरसा व हरविन्द्र निवासी ढाणी कालांवली जिला सिरसा के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हरविन्द्र का बैंक खाता 31 लाख रुपए की ठगी में प्रयोग हुआ था।

 

आरोपी हरविन्द्र ने यह बैंक खाता 2.5त्न कमीशन में उक्त आरोपी तरुण बंसल को दिया था। आरोपी तरुण बंसल पिछले 2.5 वर्ष से एक्सिस बैंक कालांवली, सिरसा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था। आरोपी तरुण बंसल ने आरोपी हरविन्द्र से लिया हुआ बैंक खाते में ट्रांसफर की गई ठगी गई राशि के 5 प्रतिशत कमीशन पर अन्य साईबर अपराधी को उपलब्ध करवाया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक चेक बुक बरामद की गई।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!