बड़ा भारत शो' में बाबा बागेश्वर और डॉ. विवेक बिंद्रा ने अनुभव किये साझा

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 15 Jul, 2023 01:04 PM

baba bageshwar and dr vivek bindra share their experiences

हाल ही में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बिजनेसमैन और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा के "बड़ा भारत शो" में नजर आये। जहाँ उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कई सारे गंभीर तो कई मजाकिया किस्से दुनिया के सामने रखे।

गुडगांव ब्यूरो : हाल ही में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बिजनेसमैन और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा के "बड़ा भारत शो" में नजर आये। जहाँ उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कई सारे गंभीर तो कई मजाकिया किस्से दुनिया के सामने रखे। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है, जो आज भारत के एक प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित आध्यात्मिक गुरु हैं।  बाबा बागेश्वर धाम का लक्ष्य हिन्दू धर्म की सीख और ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने का है।

 

इंटरव्यू के दौरान डॉ विवेक बिंद्रा ने बाबा बागेश्वर धाम से उनके चेहरे पर रहने वाली मुस्कान के बारे में भी बात की, उनसे पूछा कि उनकी इस मुस्कान का राज क्या है, क्या ये मुस्कान नैचुरल है या फिर कैमरे की वजह से वो अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखते हैं? इसके जवाब में धीरेन्द्र शास्त्री जी ने कहा कि "वो हमेशा से अपनी ज़िंदगी ख़ुशी के साथ ही जीते रहे हैं, कैमरा तो अब जाकर आया है लेकिन ये मुस्कान उनके चेहरे पर तब से है जब से पैदा हुए हैं। लेकिन अपनी इस मुस्कान की असली वजह उन्होंने अपनी माँ को बताया।  उन्होंने कहा जब में 5 या 6 साल का था तब मेरी मां ने कहा था जब भी कभी घर से बाहर जाओ तो चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रखना, उनकी वही बात आज तक मुझे याद रहती है।  

 

बाबा बागेश्वर धाम को कैसे मिली उनकी सिद्धियां - 

इस इंटरव्यू में डॉ विवेक बिंद्रा ने धीरेन्द्र शास्त्री जी से ये भी पूछा की उन्हें उनकी "कृपा सिद्धि" कैसे मिली? इस सवाल पर धीरेन्द्र शास्त्री जी ने अपनी सिद्धि प्राप्ति की पूरी कहानी को विस्तार में बताया।  उन्होंने कहा तब वो 9 - 10 साल के थे, ज़िंदगी मुश्किलों में बीत रही थी, घर में बहुत गरीबी थी। तो एक दिन मैं अपने दादाजी के पास गया जो सभी को उनका भविष्य बताया करते थे।  तब मैंने उनसे पूछा कि दादाजी आप मुझे भी किसी खजाने के बारे में क्यों नहीं बता देते? इस पर उनके दादाजी ने कहा कि अभी जाओ और रात को वापस आना।  रात को जब धीरेन्द्र जी फिर से उनके पास गए तो उनके दादाजी ने उनसे अच्छी तरह से स्नान करने को कहा और हाथ पकड़ कर उनके साथ बागेश्वर मंदिर के सामने खड़े हो गए।  जिसके बाद एक चमत्कार हुआ छोटे धीरेन्द्र को एक बहुत ही तेज और चमत्कारी रोशनी दिखाई दी, जिसे देखकर उनका शरीर कांपने लगा, उन्हें लगा जैसे उनके अंदर कुछ बदल गया है। उन्होंने मंदिर की ओर देखते हुए कहा कि "आज से तुम हमारे और हम तुम्हारे" धीरेन्द्र जी ने कहा कि रोशनी खुद हनुमान जी ने वहाँ पर प्रकट की थी।  

 

क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं बाबा बागेश्वर धाम - 

बाबा बागेश्वर धाम ने बताया कि जब भी कभी उनके पास खाली टाइम होता है तो वो क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। वो ऑलराउंडर खिलाडी हैं, बॉलिंग में गुगली अच्छी तरह से फेंक लेते हैं और बैटिंग में भी चौके छक्के लगाते हैं। 

 

धीरेन्द्र शास्त्री की शादी पर चर्चा - 

डॉ विवेक बिंद्रा से बात करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी शादी और दोस्तों के बारे में भी बात की। धीरेन्द्र शास्त्री जी ने कहा कि वो अपने दोस्तों के साथ बड़े ही मस्तमौला अंदाज़ में रहना पसंद करते हैं, उनके साथ काफी हंसी मज़ाक भी करते हैं। उन्होंने कहा "जब हमारे दोस्त बोलते हैं कि आपकी शादी हो रही है? तो हम बोलते हैं कि शादी हो रही है सो तो ठीक है लेकिन लफड़ा ये है कि वो टिकेगी कैसे? उसने झूठ बोला तो हमने पर्चा बना देना है" वैसे अपनी शादी के बारे धीरेन्द्र शास्त्री ने ये भी कहा कि वो जब भी शादी करेंगे तो अपने माता पिता की चुनी हुई लड़की के साथ ही करेंगे। 

 

धर्म से राजनीती चलती है, राजनीती से धर्म नहीं चलता - 

इंटरव्यू के दौरान डॉ विवेक बिंद्रा ने बाबा बागेश्वर धाम को बताया, कि जब उन्होंने बीजेपी नेता मनोज तिवारी जी का इंटरव्यू लिया था तब मनोज तिवारी जी ने कहा था कि अगर किसी ने बाबा बागेश्वर धाम पर गोली चलायी तो वो उनकी ढाल बनकर सामने खड़े हो जायेंगे। इस पर डॉ विवेक बिंद्रा ने धीरेन्द्र शास्त्री से पूछा कि क्या आप कभी राजनीती से जुड़कर समाज सुधार का काम करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि "करोड़ो का आध्यात्म 10 रूपए में कौन बहाये? धर्म से राजनीती चलती है, राजनीती से धर्म नहीं चलता।

 

हिन्दू राष्ट्र और धर्म परिवर्तन को लेकर क्या है धीरेन्द्र शास्त्री के विचार - 

डॉ विवेक बिंद्रा ने धीरेन्द्र शास्त्री से हिन्दू राष्ट्र और धर्म परिवर्तन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आपके कुछ मुस्लिम मित्र भी हैं जिन्होंने आपकी बहन की शादी में आपकी मदद की थी, क्या आपका इरादा उन्हें हिन्दू धर्म में परिवर्तित करने का था? इसके जवाब में धीरेन्द्र शास्त्री बोले कि वो धर्म परिवर्तन की वकालत नहीं कर रहे,बल्कि वो सभी धर्मों के लोगों का हिन्दू धर्म में स्वागत करना चाहते हैं।   

भारत को एक हिन्दू राष्ट्र बनाने के बारे में धीरेन्द्र शास्त्री जी ने कहा कि "हिन्दू राष्ट्र हमें कागज़ में नहीं लोगों के दिलों में चाहिए। बातचीत के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि "वो ज़बरदस्ती या लालच देकर किसी का धर्म परिवर्तन करवाने के खिलाफ हैं, लेकिन वो लोगों की हिन्दू धर्म में घर वापसी ज़रूर चाहते हैं। हर भारतीय एक सनातनी है और वो उन्हें उसी सनातन हिन्दू धर्म से जोड़ना चाहते हैं।"

बड़ा भारत शो में बागेश्वर धाम जी ने जताई दोबारा आने की इच्छा - 

आखिर में डॉ विवेक बिंद्रा ने बाबा बागेश्वर धाम को "बड़ा भारत शो" में आकर खुलकर अपनी बात कहने को धन्यवाद कहा।  साथ ही उनसे इस पूरी बातचीत का अनुभव भी पूछा? जिसके जवाब में धीरेन्द्र शास्त्री जी ने कहा कि इतने टाइम में ये उनका पहला ऐसा इंटरव्यू था जहां उन्हें अपना नजरिया जनता के सामने रखने का मौका मिला है इसीलिए वो भविष्य में फिर से बड़ा भारत शो में ज़रूर आना चाहेंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!