Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 04 Dec, 2024 08:03 PM
प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर पुरस्कारों के 10वें एडिशन के तहत् लॉन्गलिस्ट की कल द पार्क, नई दिल्ली में घोषणा की गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर पुरस्कारों के 10वें एडिशन के तहत् लॉन्गलिस्ट की कल द पार्क, नई दिल्ली में घोषणा की गई। लॉन्गलिस्ट के लिए अलग-अलग विधाओं की पुस्तकों के 26 उत्कृष्ट बुक कवर चुने गए हैं।
जानी-मानी म्युजियम क्यूरेटर और जूरी चेयर डॉ अलका पांडे, लेखक एवं सांसद डॉ शशि थरूर तथा गेस्ट जूरी एवं इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट, मेन्टॉर और टेड (TED) स्पीकर समर जोधा, तथा डायरेक्टर इंफॉरमेशन सर्विसेज़ साउथ एशिया गोएथे-इंस्टीट्यूट/मैक्स म्युलर भवन, अंजा रीडबर्गर ने पुरस्कार की इस बहुप्रतीक्षित लॉन्गजिस्ट की घोषणा की। इस मौके पर, देशभर के अनेक प्रकाशकों के अलावा डिजाइनर, लेखक तथा साहित्य में अभिरुचि रखने वाले कई लोग भी मौजूद थे।
लॉन्गलिस्ट के चयन के लिए गठित प्रतिष्ठित जूरी में प्रीति पॉल, शोभा डे, डॉ कुणाल बसु, डॉ शशि थरूर, डॉ अलका पांडे के अलावा गेस्ट जूरी के तौर पर समर जोधा और अंजा रीडबर्गर शामिल थे। अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी इन हस्तियों ने इस एडिशन के लिए प्राप्त 200 से अधिक प्रविष्टियों को अपने विविध परिप्रेक्ष्यों और अनुभवों की कसौटियों पर परखा।
इस वर्ष लॉन्गलिस्ट के लिए मिली प्रविष्टियों से भारत के ग्राफिक डिजाइनरों की अविश्वसनीय प्रतिभा और रचनात्मकता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है, जिन्होंने आकर्षक बुक जैकेटों को डिजाइन कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। लॉन्गलिस्ट के लिए चुनी गईं 26 किताबों में फिक्शन और नॉन-फिक्शन के अलावा कविताएं तथा बच्चों की पुस्तकों समेत अनेक साहित्यिक कृतियां शामिल हैं।
अपने पिछले नौ एडिशंस से होते हुए ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर प्राइज़ ने काफी सफलता और लोकप्रियता अर्जित की है तथा प्रकाशन की दुनिया में इसने सर्वाधिक प्रतिष्ठित बुक कवर डिजाइन अवार्ड के तौर पर अपनी साख बनायी है। लॉन्गलिस्ट की घोषणा के बाद, एलेफ़ बुक कंपनी द्वारा प्रकाशित डॉ शशि थरूर की किताब ‘एं वंडरलैंड ऑफ वर्ड्स’ पर एक चर्चा का भी आयोजन किया गया। डॉ शशि थरूर और जानी मानी पत्रकार एवं लेखक मारया शकील ने इस चर्चा के दौरान, अंग्रेज़ी भाषा के शब्दों, संकल्पनाओं और भाषा की अन्य बारीकियों को टटोला।
अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा आगामी 10 से 12 जनवरी, 2025 के दौरान आयोजित होने जा रहे एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल (एकेएलएफ) में की जाएगी, तथा विजेता के नाम की घोषणा दिल्ली में मार्च 2025 को की जाएगी।