Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 02 Oct, 2023 08:24 PM

मोनू मानेसर के गांव में रविवार को शनि धाम मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की हो रही बैठक में दूसरे समुदाय का युवक के घुसने का मामला सामने आया है। युवक को संदिग्ध मानते हुए लोगों ने उसकी छानबीन की।
गुड़गांव, ब्यूरो: मोनू मानेसर के गांव में रविवार को शनि धाम मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की हो रही बैठक में दूसरे समुदाय का युवक के घुसने का मामला सामने आया है। युवक को संदिग्ध मानते हुए लोगों ने उसकी छानबीन की। उसकी ओर से बार-बार बयान बदलने पर पहले तो उसके साथ मारपीट की गई लेकिन बाद में मानेसर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। करीब आठ घंटे तक चली छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को क्लीन चिट दे दी। पुलिस अधिकारियों ने बजरंग दल के पदाधिकारियों से बातचीत कराने के बाद उसे छोड़ दिया।
विहिप के विभाग मंत्री देवेन्द्र यादव ने बताया कि बैठक के दौरान संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। इस दौरान संगठन को गांव स्तर तक पहुंचाने के लिए लोगों के सुझाव मांगे गए। नए पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी दी गई। बैठक शाम साढ़े चार बजे से शुरू हो कर छह बजे तक चली। कार्यक्रम के दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में मिला। जिस पर संदेह हुआ कि संगठन से वह नहीं जुड़ा है। जिससे पूछताछ के बाद वह अपने को बिहार का निवासी बताया। सख्ती से पूछताछ में युवक ने बताया कि वह गैर समुदाय का है। इस पर कुछ लोगों ने उससे मारपीट की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मानेसर थाना पुलिस ने आठ घंटे तक उससे पूछताछ की। जांच के दौरा उसने बताया कि भीड़ देख व तमाशबीन बन कर वहां पर चला गया था। उसका वहां पर जाने का कोई और मकसद नहीं था। पुलिस ने देर रात बजरंग दल के पदाधिकारियों से बातचीत के बाद छोड़ दिया। बैठक के दौरान राजेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद व रत्नेश शास्त्री जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ने संगठन का विस्तार करने पर अपनी बात रखी।