Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Jan, 2025 05:09 PM
शहर में नाले में गिरने से युवक की मौत का मामला सामने आया है। नाले में गिरने पर हुई मौत की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
फरीदाबाद : शहर में नाले में गिरने से युवक की मौत का मामला सामने आया है। नाले में गिरने पर हुई मौत की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक नशे की हालत में बताया जा रहा है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। जिसकी उम्र लगभग 25 बताई जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए जवाहर कॉलोनी निवासी रामवीर ने बताया कि घटना रात को कुछ शोर सुनाई दिया। घर से बाहर आकर देखा तो एक युवक नाले में गिरा हुआ था। लेकिन वह फिर खुद ही खड़ा हुआ था। रामवीर ने बताया कि युवक काफी नशे में लग रहा था। उसने बताया कि शायद पहले यहां पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अन्य लोग मौके से भाग गए। क्योंकि रात को लड़ाई की आवाज आ रही थी। रामवीर ने बताया, जब युवक को नाले से बाहर निकाला तो उसकी गर्दन से खून निकल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम व पहचान के लिए सिविल हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)