फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई टॉप के कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने कई सितारों को अपने इशारों पर नचाया है: अमित मेथो

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 29 Apr, 2024 12:33 PM

there are many such top choreographers in the film industry

कियारा आडवाणी ने इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर अमित मेथो को गत दिवस मुम्बई की चकाचौंध में स्टार स्टडेड समारोह में शहर के सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर अमित मेथो को यह सम्मान मिला।

चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी): कियारा आडवाणी ने इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर अमित मेथो को गत दिवस मुम्बई की चकाचौंध में स्टार स्टडेड समारोह में शहर के सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर अमित मेथो को यह सम्मान मिला। गौरतलब है कि अमित मेथो भारत के जाने माने कोरियोग्राफर्स संग परफार्म कर चुके हैं , फिर चाहे वो रेमो डिसूजा हों या गीता कपूर । अमित मेथो अपने 12 सालों के करियर में शहर के लाखों युवाओं को अपने स्टेप्स पर डांस करवा चुके हैं और अमित की सीखने डांस स्टेप्स पर हजारों युवा अवार्ड हासिल कर चुके हैं। इस मौके पर अमित  ने कहा कि ऐसे सेलिब्रिटी सम्मान से मेरे जैसे कलाकार का मनोबल ऊंचा हो जाता है और वह दुगनी ताकत से अपने काम में दुगनी शिद्दत से जुट जाता है।

अमित का कहना है कि  सिनेमा में फिल्मों का कहानी और गानें एक दूसरे के पूरक हमेशा से रहे हैं. मेकर्स ने हमेशा ये माना है कि पर्दे पर दर्शकों कि टिकाए रखने के लिए कहानी के साथ गानें भी बेहद जरूरी हैं. दौर बदला और फिल्मों में डांस नंबर्स का प्रचलन बढ़ने लगा. फिल्म के गानें कैसे होंगे कौन गाएगा और कैसे फिल्माएं जाएगे ये सब फिल्म का स्क्रिप्ट के हिसाब से डायरेक्टर्स तय करते हैं. इसलिए सिंगर्स के साथ फिल्मों के कोरियोग्राफरों का महत्व भी काफी बढ़ जाता है. आज फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई टॉप के कोरियोग्राफर्स हैं, जिन्होंने कई सितारों को अपने इशारों पर नचाया है, इसीलिए आज के दौर में  कोरियोग्राफर व डांसर का कैरियर महत्वपूर्ण है।

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!