Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Dec, 2025 08:20 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रदेशभर के स्कूलों में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता की वर्चुअल शुरुआत की।
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रदेशभर के स्कूलों में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता की वर्चुअल शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि साहिबज़ादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का अद्वितीय साहस, सत्यनिष्ठा और बलिदान नई पीढ़ी तक पहुंचाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक शैक्षणिक गतिविधि नहीं, बल्कि बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत, धर्म और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम से हरियाणा के सभी जिलों के लाखों विद्यार्थी जुड़े। मुख्यमंत्री ने छात्रों से सीधा संवाद करते हुए साहिबज़ादों के जीवन प्रसंगों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों की शहादत विश्व इतिहास में अद्वितीय है। बहुत कम उम्र में भी उन्होंने धर्म और सत्य की रक्षा के लिए जो अडिग संकल्प दिखाया, वह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबज़ादों की गाथा केवल इतिहास का हिस्सा नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लेकर इन महान बलिदानों को वैश्विक पहचान दिलाई है। यह दिवस बच्चों में साहस, कर्तव्य और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करता है।
उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष निबंध लेखन प्रतियोगिता हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी और संस्कृत—चार भाषाओं में आयोजित की जा रही है। इससे विद्यार्थियों को न केवल लेखन कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे साहिबज़ादों के जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करेंगे।
मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के चरित्र और सोच को आकार देते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों में साहस, अनुशासन, सत्यनिष्ठा और देशभक्ति जैसे मूल्यों का बीजारोपण करें।
प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय 11 हजार और तृतीय 5100 रुपये निर्धारित किए गए हैं। जिला स्तर पर विजेताओं को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।