विपक्षी पार्टियां छात्र संघ चुनावों का विरोध कर रही, उनमें चुनाव लडऩे की हिम्मत नहीं: विज

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 13 Oct, 2018 11:57 AM

opposition parties are protesting against student union elections

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव घोषणा पत्र में किए छात्र संघ चुनाव के वायदे को निभाते हुए 22 वर्ष बाद छात्र संघ चुनाव करवाए....

 

कैथल/अम्बाला(महीपाल /गौरव /जतिन): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव घोषणा पत्र में किए छात्र संघ चुनाव के वायदे को निभाते हुए 22 वर्ष बाद छात्र संघ चुनाव करवाए जा रहे हैं। विपक्षी पार्टियां इन चुनावों का इसलिए विरोध कर रही हैं क्योंकि उनमें यह चुनाव लडऩे की हिम्मत नहीं है। अनिल विज लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत प्रैस प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी में पिछले लंबे समय से खींचतान चल रही थी तथा भतीजों द्वारा अपने चाचा की तानाशाही को ललकारा था।

वहीं, अम्बाला छावनी में विज ने कहा कि इस तबाही के समय में सरकार किसानों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता देगी। इसके लिए उन्होंने कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ से भी बात की है। इसके अलावा डी.सी. को इस संबंध मे तुरंत कार्रवाई करते हुए फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने को कहा है। विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी झूठ बोलने की मशीनें हैं। इनका काम सारा दिन झूठ बोलना ही है जबकि हम काम करने वाली मशीनें हैं और काम करते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!