Ambala: कांग्रेस भवन को लेकर हुड्डा व सैलजा गुट आमने-सामने, कार्यालय में लगे ताले को लेकर हुआ विवाद

Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Apr, 2024 10:03 PM

dispute between hooda and selja faction regarding congress bhavan

अंबाला कैंट कांग्रेस भवन पर ताले को लेकर सैलजा व हुड्डा गुट में विवाद देखने को मिल रहा है। सैलजा गुट ने कहा बिना जानकारी के कांग्रेस भवन पर ताले लगाए गए हैं तो वहीं कांग्रेस भवन इंचार्ज ने कहा हुड्डा व सैलजा गुट...

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला कैंट कांग्रेस भवन पर ताले को लेकर सैलजा व हुड्डा गुट में विवाद देखने को मिल रहा है। सैलजा गुट ने कहा बिना जानकारी के कांग्रेस भवन पर ताले लगाए गए हैं तो वहीं कांग्रेस भवन इंचार्ज ने कहा हुड्डा व सैलजा गुट में कोई विवाद नहीं है। रेनोवेशन की वजह से ताले लगाए गए हैं दूसरी चाबी कार्यालय के नजदीक ही रखी गई है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि कैंट स्थित कांग्रेस भवन को लेकर हुड्डा व सैलजा गुट में पहले भी विवाद देखने में आता रहा है। ऑफिस इंचार्ज हुड्डा गुट से हैं जिन्होंने रेनोवेशन के चलते दफ्तर पर ताला लगाने की बात कही है। वहीं सैलजा गुट से पहुंचे कांग्रेस नेता परविंदर परी ने कहा दफ्तर पर ताला उनकी बिना जानकारी के लगाया गया है। दफ्तर में एक दरवाजा लगा दिया गया है। इसकी शिकायत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान को की जाएगी।

PunjabKesari

वहीं मामला बढ़ता दिखा तो दफ्तर इंचार्ज सुरेश त्रेहन मौके पर पहुंचे और दफ्तर से ताला खुलवाया। उन्होंने कहा दफ्तर की जिम्मेदारी उनके पास है वो इसको सुंदर बना रहे हैं। रेनोवेशन के चलते ताला लगाया गया है। यहां हुड्डा वर्सेज सैलजा वाली कोई बात नहीं है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!