25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक रेल यात्री होंगे परेशान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 25 Nov, 2017 04:33 PM

railway passengers will be upset from november 25 to december 5

25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक रेल यात्रियों के लिए परेशानी वाले दिन हैं। इन दिनों में रेलवे द्वारा कई गाडिय़ों को रद्द किया गया है या फिर कई गाडिय़ों के रूट बदले जाएंगे। रेलवे द्वारा इन दिनों में अलग-अलग रेल मार्गों ब्लॉक होने के कारण यात्रियों को इन...

अम्बाला छावनी(बिन्द्रा):25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक रेल यात्रियों के लिए परेशानी वाले दिन हैं। इन दिनों में रेलवे द्वारा कई गाडिय़ों को रद्द किया गया है या फिर कई गाडिय़ों के रूट बदले जाएंगे। रेलवे द्वारा इन दिनों में अलग-अलग रेल मार्गों ब्लॉक होने के कारण यात्रियों को इन मुश्किलों से गुजरना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा राजपुरा-सराय बनजार सरहिंद साहनेवाल रेलवे स्टेशनों के बीच 28 नवम्बर को 7 घंटे का ब्लॉक रहेगा। 

जिस कारण गाड़ी संख्या 64518 नंगल डैम अम्बाला पैसेंजर, गाड़ी संख्या 74994 अम्बाला छावनी-कुरुक्षेत्रा पैसेंजर, गाड़ी संख्या 64574 अम्बाला कैंट नंगल डैम, गाड़ी संख्या 74983 कुरुक्षेत्र अम्बाला कैंट पैसेंजर 28 नवम्बर को रद्द रहेगी। जिन गाडिय़ों के रूट बदले जाएंगे उनमें गाड़ी संख्या 12472 कटड़ा -बांद्रा 28 नवम्बर को वाया धूरी राजपुरा, गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर-बांद्रा, 28 नवम्बर को साहनेवाल-न्यूमोरिंडा चंडीगढ़, गाड़ी संख्या 22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रैस को साहनेवाल न्यूमोरिंडा- चंडीगढ़, गाड़ी संख्या 12920 कटड़ा इंदौरा को भी  28 नवम्बर को इसी रेल मार्ग से चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या कटड़ा-इंदौर को भी 28 नवम्बर को इसी रेल मार्ग से चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 64516 नंगल डैम अम्बाला कैंट को 28 नवम्बर को वाया मोरिंडा चंडीगढ़ चलाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 22429 दिल्ली -पठानकोट, गाड़ी संख्या 15209 सहारसा-अमृतसर, गाड़ी संख्या 15209 सहारसा-अमृतसर, गाड़ी संख्या 12925 बांद्रा अमृतसर वहीं, 12 दिसम्बर को दूसरा ब्लॉक दिया जाएगा। जो कि यह ब्लॉक भी 7 घंटे का ही होगा। जिस के चलते गाड़ी संख्या 74993, 74994 कुरुक्षेत्र-अंबाला कैंट कुरुक्षेत्र 12 दिसम्बर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12472 कटड़ा-बान्द्रा गाड़ी संख्या 22430, पठानकोट -दिल्ली गाड़ी संख्या 12920 कटड़ा-इंदौर, गाड़ी संख्या 22429 दिल्ली -पठानकोट के 12 दिसम्बर को रूट बदले जाएंगे। जबकि गाड़ी संख्या 15209 सहारसा - अमृतसर , गाड़ी संख्या 12925 बान्द्रा -अमृतसर गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़ - अमृतसर के रूट 11 दिसम्बर को बदले जाएंगे। वहीं, इस ब्लॉक के कारण कई गाडिय़ों को बीच स्टेशन के रद्द किया जाएगा।

कोहरे कारण प्रभावित होने के कारण रद्द गाडिय़ां 
गाड़ी संख्या 12460 अमृतसर -नई दिल्ली 25 नवम्बर व गाड़ी संख्या 14681 नई दिल्ली -जालंधर सिटी एक्सप्रैस को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14681 नई दिल्ली -जालंधर को 24 नवम्बर को अंबाला छावनी स्टेशन पर ही रद्द कर दिया गया। गाड़ी संख्या 14682  जालंधर-नई दिल्ली 25 नवम्बर को अंबाला छावनी से ही दिल्ली के लिए रवाना होगी। 

लखनऊ सुल्तानपुर में इंटरलोकिंग के कारण प्रभावित होने वाली ट्रेनें
26 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक नान इंटरलोकिंग कनैक्शन के कार्य के चलते गाड़ी संख्या 13049 हावड़ा -अमृतसर 23 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक, गाड़ी संख्या 12332 जम्मू -हावड़ा 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर व 4 दिसम्बर तक, गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा-जम्मू 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 12357 कोलकत्ता -अमृतसर 2 दिसम्बर से गाड़ी संख्या 12358 अमृतसर - कोलकत्ता 4 दिसम्बर, गाड़ी संख्या 12357 अमृतसर-हावड़ा 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक, गाड़ी संख्या 22355 दानपुर-चंडीगढ़ 26 व 29 नवम्बर व दिसम्बर को व गाड़ी संख्या 14524- 14523 अम्बाला कैंट -मुजफ्फरपुर 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 13049 हावड़ा 
अमृतसर एक्सप्रैस 27 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक रद्द रहेगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!