चोरों की करतूत! ननद-भाभी को पिस्टल दिखाकर बदमाश ने कहा कपड़े उतारो, फिर बनाई वीडियो....

Edited By Isha, Updated: 08 Apr, 2025 12:31 PM

miscreant showed a pistol to the sister in law

हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों का कारनामा सामने आया है।चोर घर से आभूषण तो चोरी करके ले गए साथ ही घर पर मौजूद ननद-भाभी की अश्लील वीडियो भी बना ली। चोरों ने पुलिस को बताने पर वीडियो

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों का कारनामा सामने आया है।चोर घर से आभूषण तो चोरी करके ले गए साथ ही घर पर मौजूद ननद-भाभी की अश्लील वीडियो भी बना ली। चोरों ने पुलिस को बताने पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एचओ राजेंद्र कुमार के अनुसार दो सीआईए सहित 3 टीमें लगातार मामले की जांच में जुटी हुई हैं। गांव व आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घर में करीब 7 लोग घुसे
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि वह 3 अप्रैल की रात को अपनी ननद के साथ घर में चौबारे में सो रही थी। रात के समय उनके घर में करीब 7 लोग घुस आए। सभी के पास धारदार हथियार थे और कुछ के पास पिस्टल भी थे। उन्होंने आते ही उनसे पूछा कि तुम्हारी मां कहां है। उन्होंने बता दिया मां तो नानी के घर गई है और पिता चंडीगढ़ गए हुए हैं। उसके बाद बदमाशों ने हथियार दिखाकर कहा कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे।


महिला ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कहा कि कपड़े उतारो। उन्होंने डर के मारे कपड़े उतार दिए। उसके बाद बदमाशों ने उनके गुप्तांगों के साथ छेड़छाड़ की और उनकी वीडियो बना ली। उसके बाद बदमाशों ने उनसे कैश व ज्वैलरी का ठिकाना पूछा। डर के मारे उन्होंने सभी जगह बता दी, जहां पर ज्वैलरी रखी थी। बदमाशों ने फर्श खोदकर भी ज्वैलरी निकाल ली। वहीं अलमारी की चाबी नहीं मिलने पर उसका लॉक तोड़ लिया। चोर घर से लाखों रुपए का सोना लेकर फरार हो गए।

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

111/2

14.1

Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals are 111 for 2 with 5.5 overs left

RR 7.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!