Edited By Deepak Paul, Updated: 20 Jul, 2018 02:45 PM

पंचकूला के मोरनी इलाके में एक युवती के साथ 40 लोगों ने गैंगरेप किया, जांच के लिए पंचकूला पुलिस ने एसअाईटी की टीम गठित की गई। डीसीपी पंचकूला का कहना है कि सारे मामले की गहनता से जांच की जाएगी। इलाके में लगे सीसीटीवी फूटेज को भी चैक किया जाएगा,...
पंचकूला( उमंग शयोरान): पंचकूला के मोरनी इलाके में एक युवती के साथ 40 लोगों ने गैंगरेप किया, जांच के लिए पंचकूला पुलिस ने एसअाईटी की टीम गठित की गई। डीसीपी पंचकूला का कहना है कि सारे मामले की गहनता से जांच की जाएगी। इलाके में लगे सीसीटीवी फूटेज को भी चैक किया जाएगा, हालाकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी का कहना है इतनी बढञी घटना होने के बावजूद भी पंचकूला थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया इसकी भी जांच की जाएगी।
पंचकूला के मोरनी इलाके में एक युवती के साथ 40 लोगों ने गैंगरेप किया, जिसपर हरकत में अाए विभाग द्वारा मोरनी थाने के पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, जिसके चलते मोरनी चोंकी इंचार्ज ओर महिला थाना की एक महिला एसआई को किया सस्पेंड कर दिया गया है। इस बात की पुष्टी डीसीपी पंचकूला राजिंदर मीना ने की है।