राष्ट्रीय प्रतिभाओं में चमकी जालंधर की बेटी: डॉ. तनुजा तनु को मिला राष्ट्रीय गरिमा पुरस्कार 2025, संघर्ष-सेवा की बनी मिसाल

Edited By Manisha rana, Updated: 04 Dec, 2025 10:16 AM

haryana dr tanuja tanu national dignity award

करनाल स्थित Buddha Group of Institutions में Bhagwati Welfare Society द्वारा National Education Summit 4.0 और Rashtriya Garima Award 2025 का भव्य आयोजन किया गया।

करनाल : करनाल स्थित Buddha Group of Institutions में Bhagwati Welfare Society द्वारा National Education Summit 4.0 और Rashtriya Garima Award 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अदित सिंह वर्मा और सागर रत्तन ने की। इस राष्ट्रीय समारोह में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और बेंगलुरु सहित कई राज्यों से शिक्षा विशेषज्ञ, प्राचार्य, साहित्यकार, समाजसेवी और शिक्षक शामिल हुए।

PunjabKesari

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि करनाल की महापौर रेणु बाला गुप्ता रहीं, जिन्होंने शिक्षा सुधार और समाज निर्माण पर अपने प्रेरक विचार साझा किए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को Rashtriya Garima Award 2025 से सम्मानित किया गया। इनमें जालंधर की प्रसिद्ध  साहित्यकार और समाजसेवी डॉ. तनुजा तनु को Social Worker of the Year 2025 सम्मान प्रदान किया गया। लुधियाना की डॉ. विभा कुमारिया शर्मा को Lifetime Achievement Award से नवाजा गया।


 

डॉ. तनुजा तनु : प्रेरणा-संघर्ष और सेवा का संगम
जालंधर, पंजाब की वरिष्ठ जर्नलिस्ट, समाजसेवी और बहुचर्चित लेखिका डॉ. तनुजा तनु पिछले 27 वर्षों से पंजाब केसरी में सीनियर एडिटर के रूप में सेवाएं दे रही हैं कुरुक्षेत्र और गुरु नानक देव विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली तनुजा तनु पिछले तीन दशकों से साहित्य, पत्रकारिता और समाज सेवा में सक्रिय हैं। देश व विदेश की सामाजिक व मानवाधिकार संस्थाओं से जुड़ी और अमेरिकी यूनिवर्सिटी से समाज सेवा में मानद डॉक्टरेट प्राप्त डॉ. तनुजा कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। पोलियो, दृष्टिहीनता और सिंगल मदर होने जैसी चुनौतियों के बावजूद उन्होंने समाज, साहित्य और पत्रकारिता में उल्लेखनीय व प्रेरणादायक योगदान दिया है। उनके संघर्ष और सेवा भाव को व्यापक सराहना मिलती रही है।

PunjabKesari

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मेघा भंडारी, MAAsterG और ADA संदीप चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षा और व्यक्तित्व विकास से जुड़े सारगर्भित विचार रखे। Buddha Group of Institutions के चेयरमैन नितेश गुप्ता और CEO अभिनव गुप्ता ने आयोजन की व्यवस्था और मेजबानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मेलन में NEP 2020, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, Competency-Based Education, Future Skills और Soft Skills पर विशेष पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसे शिक्षकों और विशेषज्ञों ने अत्यंत उपयोगी बताया।कार्यक्रम के अंत में महासचिव सागर रत्तन ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मेलन शिक्षा और समाज के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!