Edited By Manisha rana, Updated: 13 Aug, 2023 11:34 AM
भले ही नूंह जिले में धारा 144 के साथ कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन गौ तस्करी करने वाले लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। गत रात्रि पुलिस और गौ तस्करों की दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे पर मुड़भेड़ हो गई, जो 21 गोवंश को गौकशी के लिए राजस्थान ले जा रहे थे। पुलिस ने...
नूंह (अनिल मोहनिया) : भले ही नूंह जिले में धारा 144 के साथ कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन गौ तस्करी करने वाले लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। गत रात्रि पुलिस और गौ तस्करों की दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे पर मुड़भेड़ हो गई, जो 21 गोवंश को गौकशी के लिए राजस्थान ले जा रहे थे। पुलिस ने भी गोलीबारी का जवाब गोलीबारी से दिया जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद बाकी अन्य गौतस्कर भाग गए। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग
ट्रैफिक थाना प्रबंधक दयानंद ने बताया कि राजस्थान के गौ रक्षा दल के कुछ कार्यकर्ताओं से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर एक कैंटर में गोधन को राजस्थान में गौकशी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। जैसे ही गाड़ी दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव के पास आई वैसे ही पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन गौ तस्करों ने गाड़ी को नहीं रोका। गौतस्करों ने जान से मारने की नियत सीधे पुलिस पर अंधाधुंध फायर कर दी।
21 गौवंश हुए बरामद
वहीं नूंह पुलिस द्वारा जवाबी फायर करने के बाद गौ तस्कर कैंटर को छोडकर फरार हो गए। भागते हुए पुलिस पर फायर कर रहे थे तो पुलिस ने भी गौ तस्करों पर फायर किया, तो भागने वाले व्यक्ति के पैर में एक गोली लग गई। उसने अपना नाम तौफिक पुत्र ईसा निवासी उटावड, जिला पलवल बताया। जिसे इलाज के लिए पहले सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा में भर्ती कराया गया है, लेकिन गोली लगने की वजह से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा कैंटर को चैक करने पर गाडी में कुल 21 गौवंश मिले जिनमें सात गाय व 14 बैल थे। जिनके पैर व मुंह रस्सियों से बंधे हुए थे। पुलिस द्वारा गौ तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए गौ धन को स्थानीय गौशाला में छुड़वाया गया। डीएसपी सतीश कुमार वस्त का कहना है कि जल्द ही दूसरा आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)