दो दिनों के हरियाणा दौरे पर जेपी नड्डा, कई अहम बैठकों और जनसभाओं में होंगे शामिल

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 28 Aug, 2022 09:07 PM

jp nadda on a two day haryana tour

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो सितंबर से हरियाणा प्रवास पर होंगे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान जेपी नड्डा प्रदेश के नेताओं के साथ अनेक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे और कैथल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। नड्डा के प्रवास कार्यक्रम की...

चंडीगढ़(चद्रशेखर): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो सितंबर से हरियाणा प्रवास पर होंगे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान जेपी नड्डा प्रदेश के नेताओं के साथ अनेक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे और कैथल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। नड्डा के प्रवास कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ खुद इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

 

कैथल में जनसभा को नड्डा करेंगे सम्बोधित

 

रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि नड्डा दो सितंबर को सबसे पहले अंबाला में बलाना मंडल की बैठक लेंगे। धनखड़ के मुताबिक प्रदेश में 307 मंडल हैं। जिनमें पार्टी की कार्य पद्धति के अनुसार कार्य की एक रचना है। नड्डा बैठक के दौरान यही देखेंगे और जाचेंगे कि एक मंडल में पार्टी का काम कैसे चलता है। धनखड़ ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कैथल में लोकसभा स्तर की जनसभा को संबोधित करेंगे। इस विधानसभा में 9 विधानसभाओं के हजारों लोग सम्मिलत होंगे। फिर वो पंचकूला पहुंचकर बड़े नेताओं की एक बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में सांसद, विधायक, मंत्री, चेयरमैन, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी समेत लगभग 144 नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद शाम को कोर ग्रुप की बैठक होगी और कोर ग्रुप की बैठक के बाद एक बूथ बैठक होगी।

 

3 सितंबर को चंडीगढ़ में होगी नड्डा की प्रेस-कॉन्फ्रेस

 

धनखड़ ने बताया कि दूसरे दिन 3 सितंबर को हरियाणा निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा-जजपा गठबंधन नेताओं से मुलाकात करेंगे। उसके बाद यहीं पर नड्डा हरियाणा मंत्रीमंडल की बैठक को संबोधित करेंगे। धनखड़ ने बताया कि मंत्रीमंडल की बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस का शैड्यूल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति मिलने के बाद चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और इसी कॉन्फ्रेंस के बाद नड्डा का हरियाणा दौरा संपन्न होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण लोग जैसे खिलाड़ी, गायक आदि का भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने का समय तय किया गया है। कुछ लोग जनसभा के दौरान उनसे मिलेंगे तो कुछ अन्य कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।

 

 

सितंबर के प्रथम सप्ताह में होगी 4 हजार बैठकें

 

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि सोमवार 29 अगस्त से पांच जिलों की बैठक रोहतक में है, 30 अगस्त को पांच जिलों की बैठक गुरुग्राम और 31 अगस्त को पांच जिलों की बैठक हिसार में होगी। इन बैठकों में संगठनात्मक विस्तार, पंचायती राज चुनाव और लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इन तीन मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि इन तीन मुद्दों को लेकर पार्टी 4 हजार बैठकें सितंबर के पहले सप्ताह में आठ सितंबर तक करने वाली है। धनखड़ ने बताया कि भाजपा के 4 हजार शक्ति केंद्र हैं। हर पांच बूथ पर एक शक्ति केंद्र का हेड है उसका सहयोगी है। उसके नीचे ग्राम प्रमुख और सह ग्राम प्रमुख है तथा उसके नीचे त्रिदेव है। इन सबको बैठकों में बुलाया जायेगा। धनखड़ ने यह भी बताया कि शक्ति केंद्र के बड़े नेता भी इन बैठकों में शामिल होंगे। धनखड़ के मुताबिक यह पार्टी की एक बड़ी एक्सरसाइज जो सितंबर माह के प्रथम सप्ताह यानि की 8 सितंबर तक होगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि औसत 25 कार्यकर्ताओं की लिस्ट बन रही है। इन बैठकों में जो पार्टी का कैडर है वही बुलाया जायेगा, यह कैडर की मीटिंग है। 1 लाख कार्यकर्ता इन मीटिंगों में शामिल होंगे। जिनको वहां पर टास्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में संगठनात्मक विस्तार, पंचायतीराज चुनाव, पन्ना प्रमुख और उसके साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थी कौन है और कौन नहीं हैं बैठकों में इस पर अध्ययन किया जायेगा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!