Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 Feb, 2023 04:58 PM

शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना निकल कर सामने आई है,जहां युवक पर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
गोहाना(सुनील): शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना निकल कर सामने आई है,जहां युवक पर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। जिसके बाद युवक जलने लगे और आरोपी मौके से फरार हो गया। इस दौरान आस-पास लोगों ने उस पर कंबल डालकर आग बुझाई, लेकिन वह बुरी तरह से झुलस चुका था। उसे खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि घायल युवक की माँ व बेटे ने बताया गुलशन आज सुबहे अपने घर से दूध लेने के लिए एकेला गया था। कुछ देर बाद घर से बाहर से चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। वहां जाकर देखा गया तो चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। उस पर कंबल डाला गया, लेकिन तब तक वो पीछे से बुरी तरह से झुलस चूका था। तुरंत उसे उपचार के लिए मेडिकल लेकर गए जहा से उसे खानपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि आग लगाने के बारे में पता नहीं चला है। उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है। पीड़ित ऑटो चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह आरोपी की पहचान भी नहीं कर पाया है। मामले की जांच कर रहे गोहाना सिटी थाना के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)