Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Dec, 2023 06:11 PM

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के विरोध में जाटौली मंडी में युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही जाए।
गुड़गांव/पटौदी, (ब्यूरो): राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के विरोध में जाटौली मंडी में युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही जाए। राजपूत समाज से रवि चौहान व मास्टर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि ये हत्या सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कीं नही अपितु सम्पूर्ण राजपूत व क्षत्रिय समाज कीं हत्या है। सुखदेव सिंह गोगामेडी क्षत्रिय समाज के लिए बहुत बड़े नेता थे जो अपने समाज के लिए तरह तरह के सामाजिक आंदोलनों में हिस्सा लेते थे और उनके हक व अधिकार की लड़ाई लड़ कर उन आंदोलन को सफलता की ओर ले जाते थे।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
हमेशा से ही उनके द्वार गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए खुले रहते थे। अतीत में भी उनकी सुरक्षा को लेकर तरह तरह कीं बातें सामने आती रही और उनकी सुरक्षा की कड़ी मांग की गुजारिश भी कीं गईं लेकिन पिछली राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा उनको पुलिस कीं कड़ी सहायता ना दी गईं जिससे क्षत्रिय समाज ने अपना एक कोहिनूर हीरा खो दिया।
जाटौली मण्डी के राजपूत व सर्वसमाज में मिलकर इस घोर व निर्मम हत्या की निंदा की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिये मौन धारण किया और सरकार व प्रशासन से विरोध के जरिये अपना रोष प्रकट करते हुए जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने कीं गुजारिश कीं है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिक वीरेंद्र चौहान, विक्रम चौहान पिंटू, संग्राम चौहान, मनीष चौहान मन्नू, हितेश चौहान, फतेह सिंह, मोनू राजपूत, कालू, गोविंद तंवर भांजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।