Edited By Manisha rana, Updated: 20 Dec, 2022 11:17 AM

रेवाडी़ जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची...
रेवाडी़ : रेवाडी़ जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि युवक के सिर से खून बह रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत एक्सीडेंट से हुई है। मृतक का नाम प्रमोद है और उसकी उम्र करीब 28 साल है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि युवक रहने वाला कहा का था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)