Edited By Gourav Chouhan, Updated: 20 Feb, 2023 02:35 PM

जिले के छोटूराम नगर में एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई...
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनकड़) : जिले के छोटूराम नगर में एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है और हत्या करने से पहले युवक की बेरहमी से पिटाई भी की गई है। युवक के शरीर पर चोट के कई गहरे निशान भी हैं। पूरा मामला बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर की है। मृतक युवक की पहचान मूलरूप से बिहार के दरभंगा निवासी रवि के रूप में हुई है। रवि पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था और वह यहां एक जूता फैक्ट्री में काम करता था।
सुबह के समय रवि का शव छोटूराम नगर के एक प्लॉट पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। मौके का मुआयना करने के लिए झज्जर जिले के एसपी वसीम अकरम भी दलबल के साथ पहुंचे। एसपी वसीम अकरम ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि रवि ने रात के समय दोस्तों के साथ मिलकर शराब का सेवन किया था। दोस्तों ने उसे अपने पास रुकने के लिए भी कहा था लेकिन वह रात के समय अकेला ही घर के लिए निकल गया था और सुबह उसका शव इस हालत में मिला है। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए रवि के दोस्तों को बुलाया है। पूछताछ में क्या निकल कर सामने आता है यह देखने वाली बात होगी। रवि की बेरहमी से हत्या किसने की है और इस वारदात के पीछे की असली वजह क्या है। यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है और आगे की कार्यवाही का जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)