Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Mar, 2025 05:49 PM

यमुनानगर की बैंक कॉलोनी में पड़ोसियों द्वारा बदमाशों को बुलाकर एक परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। वहां खड़े किसी शख्स ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर की बैंक कॉलोनी में पड़ोसियों द्वारा बदमाशों को बुलाकर एक परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। वहां खड़े किसी शख्स ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। हमले में घालय हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांधी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यमुनानगर जिले में क्राइम थमन का नाम नहीं ले रहा आए दिन कहीं लूट, कहीं फिरौती तो कहीं हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार देर रात इसी तरह का मामला बैंक कॉलोनी में सामने आया जहां सरोज बाला अपने घर में अपने बेटे राहुल, अजय और काकू के साथ घर पर खाना खा रही थी। इसी दौरान दर्जन भर से भी ज्यादा बदमाशों ने उनके घर पर दस्तक दी और लाठी डंडों और ईंटों से उन पर जानलेवा हमला बोल दिया। यह पूरी वारदात वहां खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर ली
पीड़ित ने बताया कि मामूली कहासुनी को लेकर उनकी गली के ही कुछ बदमाशों ने उनके परिवार पर हमला किया है। इस दौरान जाति सूचक शब्द भी बोले गए और बदमाश अपने साथ लाठी डंडों के अलावा पिस्टल भी लाए थे। बदमाशों ने उन्हें धमकी दी है कि इस बार तो अस्पताल पहुंचाया है, अगली बार शमशान पहुंचा देंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)